अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, एक डॉलर 71 रु के पार

देसी मुद्रा रुपये में डॉलर के मुकाबले सोमवार को फिर कमजोरी दर्ज की गई और रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 71.21 पर बंद हुआ।

देसी मुद्रा रुपये में डॉलर के मुकाबले सोमवार को फिर कमजोरी दर्ज की गई और रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 71.21 पर बंद हुआ।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, एक डॉलर 71 रु के पार

फाइल फोटो

देसी मुद्रा रुपये में डॉलर के मुकाबले सोमवार को फिर कमजोरी दर्ज की गई और रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 71.21 पर बंद हुआ। दुनिया के प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती के बाद रुपया भी फिसला।

Advertisment

छह प्रमुख मुद्राओं के खिलाफ डॉलर के मूल्य का सूचक डॉलर इंडेक्स 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 95.11 पर बना हुआ था। पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 70.99 पर बंद हुआ था।

और पढ़ें : आसान है बच्‍चों के नाम म्‍युचुअल फंड खरीदना, 18 की उम्र तक तैयार हो जाएगा लाखों रुपए का फंड

बाजार विश्लेष्कों के अनुसार, विश्व व्यापार जंग की चिंताओं को लेकर उभरते बाजार वाले देशों की मुद्राओं में डॉलर के मुकाबले कमजोरी देखी जा रही है। भारत में तेल आयात महंगा होने से डॉलर की मांग बढ़ने के कारण भी रुपये में कमजोरी आई है।

Source : IANS

rupee paise Rs rupees fall
      
Advertisment