रुपये में गिरावट, बढ़ता एनपीए अभी भी चिंता का विषय: पूर्व आरबीआई गवर्नर

गैर-आर्थिक मोर्चे पर जालान ने कहा कि देश अब भी खराब प्रशासन व्यवस्था, विभिन्न मुद्दों पर राज्यों में प्रदर्शन और गैर-धर्मनिरपेक्ष घोषणाओं जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
रुपये में गिरावट, बढ़ता एनपीए अभी भी चिंता का विषय: पूर्व आरबीआई गवर्नर

विमल जालान, भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर विमल जालान ने मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल को मिला-जुला बताते हुये रविवार को कहा कि रुपये में गिरावट और लगातार बढ़ रही गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) चिंता का विषय बना हुआ है. गैर-आर्थिक मोर्चे पर जालान ने कहा कि देश अब भी खराब प्रशासन व्यवस्था, विभिन्न मुद्दों पर राज्यों में प्रदर्शन और गैर-धर्मनिरपेक्ष घोषणाओं जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है. 

Advertisment

आर्थिक मोर्चे पर किये गये प्रयासों को लेकर पूर्व गवर्नर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जीएसटी, दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईसीबी) और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना जैसे कई आर्थिक सुधार किये हैं, जो कि अर्थव्यवस्था के लिये अच्छे हैं.

जालान ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, "इस बात में कोई शक नहीं है कि हमारी आर्थिक वृद्धि दर सबसे तेजी से उभरते हुये बाजारों में से एक है; मुद्रास्फीति निचले स्तर पर है." 

जालान 2003 से 2009 तक राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य के संदर्भ में सतर्क रुख अपनाना चाहिये क्योंकि यह ग्रामीण एवं अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में गरीब लोगों के लिये अनाज की खपत को भी प्रभावित करता है.

जालान ने रुपये की विनिमय दर में लगातार गिरावट पर कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि रुपये की गिरावट चिंता का कारण है क्योंकि असल में हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों से रुपये में गिरावट हमारे लिये चिंता का विषय बना हुआ है.

हालांकि, उन्होंने इस ओर इशारा किया कि सरकार ने रुपये की गिरावट को थामने के लिये कुछ कदम उठाये हैं. 

उन्होंने कहा कि एनपीए एक बड़ी समस्या है. साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सरकार के आईबीसी (दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता) पेश किये जाने से बड़े आकार के ऋणों का समाधान हो रहा है. रिजर्व बैंक की ओर से घोषित त्‍वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) भी एनपीए समस्या पर अंकुश लगाने में मदद करेगा. 

और पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी, जानें आज क्या है रेट

एयर इंडिया को लेकर उन्होंने कहा कि सरकारी विमानन कंपनी के निजीकरण में थोड़ा और समय लग सकता है.

Source : News Nation Bureau

high NPAs Air India Bimal Jalan Modi Government Reserve Bank Of India GST Insolvency And Bankruptcy Code Former RBI Guv Rupee fall rajya-sabha
      
Advertisment