डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर, 37 पैसे और टूटा

बुधवार को कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर चला गया।

बुधवार को कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर चला गया।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर, 37 पैसे और टूटा

प्रतीकात्‍मक फोटो

बुधवार को कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड लो पर चला गया। रुपया दोपहर में 37 पैसे कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले 70.47 के स्तर तक कमजोर हो गया। आज रुपया की शुरुआत ही कमजोरी के साथ हुई और फारेक्‍स मार्केट में इसकी शुरुआत 22 पैसे कमजोरी के साथ 70.32 प्रति डॉलर के स्तर पर हुई। वहीं मंगलवार को रुपया 6 पैसे मजबूती के साथ 70.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Advertisment

10 फीसदी कमजोर हो चुका है रुपया

इस साल रुपए में लगातार कमजोरी देखी जा रही है। रुपया इस साल अब तक करीब 10 फीसदी तक कमजोर हो चुका है, जबकि पिछले साल रुपए में करीब 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी।

और पढ़ें : 18 की उम्र में बच्‍चा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रुपए महीने से शुरू करें निवेश

कमजोरी की ये हैं वजहें

इस साल रुपए में कमजोरी की कई बड़ी वजह रही है। इनमें क्रूड की कीमतें लगातार ऊपर रहना और यूएस और चीन के बीच ट्रेड वार भी बड़ा कारण है। 

Source : News Nation Bureau

Low rupee Trading Dollar record paise forex
Advertisment