MS Dhoni Birthday: धोनी के नाम दर्ज हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना है असंभव
पीएम मोदी और मलेशियाई प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की
Delhi Rain: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह शुरू हुई बारिश, अगले कुछ घंटों में और बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
IND vs ENG: टीम इंडिया ने चकनाचूर किया बर्मिंघम का 'गुरुर', इस मैदान पर पहली बार टेस्ट जीतकर रचा इतिहास
हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने बिलावल भुट्टो के बयान पर जताई नाराजगी, कहा- यह राष्ट्रीय हित के खिलाफ है
खुशखबरीः पीएम किसान निधि के अलावा मिलेंगे 3,000 रुपए एक्स्ट्रा, इस राज्य में बड़े स्तर पर तैयारी शुरू
करीना कपूर ने इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड छोड़ पहनी कोल्हापुरी चप्पल, पोस्ट शेयर कर इंटरनेशनल ब्रांड पर कसा तंज
IND vs ENG: शुभमन गिल ने रचा एक और इतिहास, गांगुली-धोनी, रोहित और विराट से निकले आगे, बने पहले भारतीय कप्तान
Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद

बैंक खातों से आधार कार्ड लिंक करने के लिए RBI ने नहीं दिया निर्देश, RTI में खुलासा

पत्रकार योगेश सपकाले की ओर से दाखिल आरटीआई के जवाब में रिजर्व बैंक ने कहा, 'उसने अभी तक अनिवार्य रूप से आधार नंबर को बैंक खाता के साथ जोड़ने संबंधी कोई भी निर्देश जारी नहीं किया है।'

पत्रकार योगेश सपकाले की ओर से दाखिल आरटीआई के जवाब में रिजर्व बैंक ने कहा, 'उसने अभी तक अनिवार्य रूप से आधार नंबर को बैंक खाता के साथ जोड़ने संबंधी कोई भी निर्देश जारी नहीं किया है।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
बैंक खातों से आधार कार्ड लिंक करने के लिए RBI ने नहीं दिया निर्देश, RTI में खुलासा

बैंक खातों से आधार कार्ड लिंक करने के लिए RBI ने नहीं दिया निर्देश (फाइल फोटो)

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक खातों से आधार लिंक करने संबंधी कोई भी निर्देश बैंकों को नहीं दिया है।

Advertisment

सूचना का अधिकार (आरटीआई) के जवाब में आरबीआई ने कहा, 'उसकी तरफ से इस तरह का कोई भी आदेश बैंकों को नहीं जारी किया गया है।'

आपको बता दें कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सभी बैंक खाताधारकों को अपने खाते से आधार लिंक कराने को लगातार कह रहे हैं।

मनीलाइफ डॉट इन के पत्रकार योगेश सपकाले की ओर से दाखिल आरटीआई के जवाब में रिजर्व बैंक ने कहा, 'उसने अभी तक अनिवार्य रूप से आधार नंबर को बैंक खाता के साथ जोड़ने संबंधी कोई भी निर्देश जारी नहीं किया है।'

आरबीआई ने साथ ही कहा कि उसने सुप्रीम कोर्ट में इन दोनों को जोड़ने के लिए अनुमति मांगने हेतु कोई याचिका दायर की है।

और पढ़ें: सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा

सपकाले ने आरबीआई में आरटीआई दाखिल कर कहा था कि बैंक खातों से आधार लिंक कराने वाले नोटिफिकेशन/निर्देश या सर्कुलर उपलब्ध कराया जाय जिसके तहत खाताधारकों को ऐसा करने को कहा जा रहा है।

इसके जवाब में आरबीआई ने कहा, '1 जून 2017 को केंद्र सरकार ने मनीलॉन्ड्रिंग रोकथाम ( रिकॉर्ड्स का रख रखाव), दूसरा संशोधन नियम 2017 गजट में जीएसआर 538 (ई) में प्रकाशित किया था जिसके तहत आधार को (उन व्यक्तियों के लिए जो कि बैंक खाते खोलने के लिए) स्थायी नंबर (पैन) बनाने और बैंक खाता खोलने के लिए अनिवार्य किया है। इस संबंध में यह ध्यान देने योग्य बात है कि आरबीआई ने इससे संबंधित कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है।'

और पढ़ें: नवंबर से जल्द पहुंचाएंगी 500 से ज्यादा ट्रेनें, ये है योजना

Source : News Nation Bureau

Aadhaar card Bank RBI rti Accounts
      
Advertisment