बढ़ते राजस्व के मद्देनजर 2019-20 में जीएसटी संग्रह में 18 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है: सचिव

केंद्र सरकार ने अगले वित्त वर्ष में 7.61 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह का लक्ष्य रखा है.

केंद्र सरकार ने अगले वित्त वर्ष में 7.61 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह का लक्ष्य रखा है.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
बढ़ते राजस्व के मद्देनजर 2019-20 में जीएसटी संग्रह में 18 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है: सचिव

GST संग्रह में 18 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

सरकार ने 2019-20 में माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह में 18 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है. राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने कहा है कि जनवरी, 2019 तक के तीन माहों के दौरान GST संग्रह बढ़ा है और इसी के मद्देनजर अगले वित्त वर्ष में GST संग्रह में अधिक वृद्धि का लक्ष्य रखा गया हैं. केंद्र सरकार ने अगले वित्त वर्ष में 7.61 लाख करोड़ रुपये का GST संग्रह का लक्ष्य रखा है. चालू वित्त वर्ष के लिए GST संग्रह का संशोधित अनुमान 6.43 लाख करोड़ रुपये है. इस तरह अगले वित्त वर्ष में GST संग्रह में 18 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है. 

Advertisment

हालांकि, चालू वित्त वर्ष 2018-19 के संशोधित अनुमान के अनुसार GST संग्रह 7.43 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान से एक लाख करोड़ रुपये कम रहेगा.

पांडे ने पीटीआई से कहा, 'पिछले वित्त वर्ष में हमारा औसत संग्रह 89,000 करोड़ रुपये रहा था. इस वित्त वर्ष में औसत संग्रह 97,000 करोड़ रुपये है. इस तरह से राजस्व बढ़ रहा है. यदि नवंबर, दिसंबर, जनवरी 2017-18 के आंकड़ो की 2018-19 के आंकड़ों से तुलना की जाए तो 14 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई देती है. इसी आकलन के आधार पर हमने अगले वित्त वर्ष के लिए GST संग्रह के अनुमान को बढ़ाया है.'

उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल के दौरान दरों और प्रक्रियाओं को तर्कसगत बनाने के कई उपाय किए गए हैं. 'हमने प्रणाली को सरल बनाने का प्रयास किया है. इससे अनुपालन का बोझ भी कम हुआ है. दरों को तर्कसंगत बनाया गया है इसके बावजूद राजस्व बढ़ रहा है.'

और पढ़ें- ब्रिटेन के यूरोपीय संसद से अलग होने पर क्या भारत को होना चाहिए चिंतित?

पांडे ने कहा कि हमने GST में जो बदलाव किए हैं उनके प्रभाव से प्रणाली मजबूत होगी. इससे राजस्व बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि GST प्रणाली को इस सोच के साथ शुरू किया गया है कि इससे अनुपालन को प्रोत्साहन मिलेगा. GST को एक जुलाई, 2017 को शुरू किया गया था.

Source : PTI

Ajay Bhushan Pandey FY20 GST collections GST gst india Revenue Secretary GST Revenue
Advertisment