राजस्व सचिव अधिया ने जीएसटी लागू करने की समयसीमा बढ़ाने की खबरों को किया खारिज

राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने जीएसटी के देर से लागू होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि इस तरह की खबरों से लोगों को गुमराह नहीं होना चाहिेये।

राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने जीएसटी के देर से लागू होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि इस तरह की खबरों से लोगों को गुमराह नहीं होना चाहिेये।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
राजस्व सचिव अधिया ने जीएसटी लागू करने की समयसीमा बढ़ाने की खबरों को किया खारिज

राजस्व सचिव हंसमुख अधिया

राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने जीएसटी के देर से लागू होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि इस तरह की खबरों से लोगों को गुमराह नहीं होना चाहिेये।

राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।

Advertisment

सरकार ने 1 जुलाई से जीएसटी को लागू करने की घोषणा की है। लेकिन कई राज्यों ने मांग की है कि इसे लागू किये जाने की समय सीमा को बढ़ाया जाए। उनका कहना है कि वो अभी जीएसटी को लागू करने के लिये तौयार नहीं है क्योंकि वो इसे लागू करने की बुनियादी प्रणाली नहीं तैयार कर पाए हैं।

और पढ़ें: बंगाल सरकार ने कहा, 1 जुलाई से GST लागू करना मुश्किल, एक महीने तक टालने का दिया प्रस्ताव

हाल ही में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि जीएसटी का लागू करने की समय सीमा नहीं बढ़ाई जा सकती है।

उन्होंने कहा था कि जीएसटी को लेकर अब सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। साथ ही यह भी कहा कि अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्री ने उनसे देर न करने की सलाह दी है।

इससे पहले रविवार को हुई बैठक में जीएसटीकाउंसिल ने 66 वस्तुओं से जीएसटी के दर को घटाया था। जिसमें ट्रैक्टर, सोना, कंप्यूटर और दूसरी वस्तुओं से जीएसटी दरों में कमी की थी।

18 जून को जीएसटी काउंसिल की बैठक दोबारा होगी और उसमें जीएसटी लागू किये जाने की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।

और पढ़ें: सरकार ने 66 वस्तुओं पर GST घटाया, स्कूल बैग, इंसुलिन सस्ता, सैनिटरी पैड पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं

Source : News Nation Bureau

Hasmukh Adhia GST July 1
Advertisment