logo-image

मोदी सरकार को लगा एक और झटका, जनवरी में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.59 फीसदी हुई

जनवरी में खुदरा महंगाई दर 7.59 प्रतिशत बढ़ी. दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 7.35 प्रतिशत थी. लेकिन जनवरी में 0.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Updated on: 12 Feb 2020, 06:50 PM

नई दिल्ली:

मोदी सरकार को एक बार फिर बड़ा झटका लग गया है. जनवरी में खुदरा महंगाई दर 7.59 प्रतिशत बढ़ी. दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 7.35 प्रतिशत थी. लेकिन जनवरी में 0.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 

यह भी पढ़ें- उत्तरप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र बृहस्पतिवार से, 18 फरवरी को पेश होगा बजट

वहीं इससे पहले भी मोदी सरकार को बड़ा झटका लगा था. दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.35 फीसदी हो गई थी. पिछले महीने नवंबर में मुद्रास्फीति 5.54 फीसदी थी, लेकिन दिसंबर में महंगाई दर में काफी उछाल आया था. महंगाई दर 5.54 फीसदी से 7.35 फीसदी हो गई थी. मोदी सरकार अर्थव्यवस्था की हालत को सुधारने में नाकाम रही है. अर्थव्यवस्था की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है. पिछले महीने जारी जीडीपी आंकड़ें में भी काफी गिरावट दर्ज की गई थी. जीडीपी की हालत खराब होने के साथ महंगाई दर में काफी बढ़ोतरी हो गई है.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल कैबिनेट में नहीं होगा बदलाव, पूर्व मंत्रियों पर फिर जताया भरोसा - सूत्र

मोदी सरकार नवंबर में बढ़ी खुदरा महंगाई दर को रोकने में नाकाम रही तो दिसंबर में बढ़कर 7.35 प्रतिशत हो गई. वहीं जनवरी में भी नहीं रोक पाए. इसके बाद जनवरी में 7.59 प्रतिशत हो गई. नवंबर में खुदरा महंगाई दर 5.54 प्रतिशत थी. दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 7.35 प्रतिशत हो गई. वहीं जनवरी में 7.59 प्रतिशत हो गई. लगातार खुदरा महंगाई दर बढ़ रही है. सरकार इसे रोकने में बिल्कुल असफल रही.