logo-image

खुदरा महंगाई दर घटकर 2.99 फीसदी रही, चार साल के निचले पर

देश के वित्त वर्ष की शुरूआत में मंहगाई के मामले मे राहत की खबर है।

Updated on: 12 May 2017, 10:12 PM

नई दिल्ली:

देश के वित्त वर्ष की शुरूआत में मंहगाई के मामले मे राहत की खबर है। देश की खुदरा महंगाई दर पिछले महीने घटकर 2.99 प्रतिशत रही, जिसमें खाद्य पदार्थो की कीमतों में गिरावट का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। जबकि इस साल मार्च में यह दर 3.89  प्रतिशत थी।

पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस साल अप्रैल में दालों तथा इसके उत्पादों की खुदरा कीमत 15.94 प्रतिशत और सब्जियों की कीमत 8.59 प्रतिशत घटी है। वहीं थोक महंगाई के मोर्चे पर दालों की कीमत में 13.64 प्रतिशत और सब्जियों के 7.79 प्रतिशत घटने से खाद्य पदार्थों की महंगाई दर घटकर 1.16 प्रतिशत रह गई।

इसे भी पढ़ें: IMF ने बढ़ाया भारत का विकास दर अनुमान, वित्तवर्ष 2017-18 में 7.2% होगी GDP

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों से पता चलता है कि ग्रामीण भारत में सालाना खुदरा मुद्रास्फीति दर 3.02  प्रतिशत रही, जबकि शहरी भारत की मुद्रास्फीति दर 3.03  प्रतिशत रही।

इसे भी पढ़ें: डीएमआरसी रिलायंस इन्फ्रा को देगी 2,950 करोड़ रुपये का मुआवजा

बता दें कि जनवरी 2015 से खुदरा महँगाई के लिए भी आधार वर्ष बदलकर 2012 किया गया था और नई गणना के हिसाब से इसके जनवरी 2013 के पहले के आँकड़े मौजूद नहीं हैं। चालू वित्त वर्ष से थोक महंगाई के आंकड़ों के लिए भी आधार वर्ष 2004-05 से बदलकर 2011-12 किया गया है।