Trent Boult Bowling: ट्रेंट बोल्ट हिट, आंद्रे रसेल चारों खाने चित, इस घातक गेंद का वीडिया हुआ वायरल
Health Tips: शरीर में किस विटामिन की कमी से मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है असर, एक्सपर्ट से जानिए सबकुछ
एमपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर बोले हेमंत खंडेलवाल, 'जो जिम्मेदारी सौंपी गई उसे निष्ठा से निभाऊंगा'
ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेटने के बाद वेस्टइंडीज हेड कोच सैमी ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ
पुणे में होंगे अमित शाह, नए प्रदेशाध्यक्ष के चयन बाद पहला महाराष्ट्र दौरा
Train Cancelled News: इन रूट पर यात्रा करने वाले यात्री हो जाएं सावधान, रेलवे ने जुलाई की इस तारीख तक रद्द की कई ट्रेनें, देखें लिस्ट
त्रिनिदाद एंड टोबैगो: पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू का जल प्रधानमंत्री कमला को किया भेंट
Good News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं कटेगी सैलरी, जानें किस सेवा को मिली मंजूरी
CUET UG 2025 Result Live: आज किसी भी समय घोषित हो सकता है CUET UG का रिजल्ट, छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड

Retail Inflation Rate high: हाय रे महंगाई! खाने-पीने वाली चीजों की कीमतों में भयंकर उछाल, खुदरा महंगाई दर 5% पार

जून 2024 में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 5.08% हो गई है, जो पिछले महीने मई में 4.80% थी. शुक्रवार, 12 जुलाई को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जून महीने में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर वार्षिक आधार पर 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं.

जून 2024 में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 5.08% हो गई है, जो पिछले महीने मई में 4.80% थी. शुक्रवार, 12 जुलाई को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जून महीने में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर वार्षिक आधार पर 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Retail Inflation Rate

Retail Inflation Rate ( Photo Credit : news nation)

जून 2024 में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 5.08% हो गई है, जो पिछले महीने मई में 4.80% थी. शुक्रवार, 12 जुलाई को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जून महीने में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर वार्षिक आधार पर 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा जारी सूचना के अनुसार, All India Consumer Price Index (CPI) संख्या पर आधारित साल-दर-साल मुद्रास्फीति दर जून, 2024 महीने के लिए 5.08% (अनंतिम) है. ग्रामीण और शहरी के लिए संबंधित मुद्रास्फीति दर क्रमशः 5.66% और 4.39% है. 

Advertisment

हालांकि मुद्रास्फीति की दर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की सहनशीलता सीमा 2-6% के भीतर बनी हुई है.

वहीं दूसरी ओर खाद्य मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 9.55% हो गई, जो मई में 8.69% और जून 2023 में 4.55% थी. ग्रामीण मुद्रास्फीति जून में 5.67% हो गई, जो मई में 5.34% और जून 2023 में 4.78% थी. इसके उलट, शहरी मुद्रास्फीति जून में थोड़ी कम होकर 4.39% हो गई, जो मई में 4.21% और जून 2023 में 4.96% थी. 

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) मई में 5.9% बढ़ गया, जबकि अप्रैल में यह 5% था. 

सब्जियां-फल-अनाज भी हुए महंगे

देश में मानसून की स्थिति के चलते कई इलाके तेज बारिश की चपेट में गए, जिसके बाद सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. न सिर्फ साग-सब्जियां महंगी हुई है, बल्कि अन्य खाद्द पदार्थ की कीमते भी बढ़ी हैं. चलिए जानते हैं:

-सब्जियों की महंगाई दर जून में 29.32 फीसदी रही है, जो मई में 27.33 फीसदी रही थी.

-जून में दालों की महंगाई में मामूली कमी आई है. जहां जून में दालों की महंगाई दर 16.07 फीसदी रही है, जो मई में 17.14 फीसदी थी.

-फलों की महंगाई दर जून में 7.1 फीसदी रही है, जो मई में 6.68 फीसदी रही थी.

-जून में अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 8.75 फीसदी रही है, जो मई में 8.69 फीसदी रही थी.

-जून में चीनी की महंगाई दर 5.83 फीसदी रही है, जो मई में 5.70 फीसदी रही थी.

-जून में अंडों की महंगाई दर 3.99 फीसदी रही, जो मई में 7.62 फीसदी रही थी. यानी अंडों की महंगाई दर में गिरावट आई है. 

Source : News Nation Bureau

WPI Inflation Data India Inflation CPI data inflation at 5.08% in June
      
Advertisment