Advertisment

Retail Inflation Rate high: हाय रे महंगाई! खाने-पीने वाली चीजों की कीमतों में भयंकर उछाल, खुदरा महंगाई दर 5% पार

जून 2024 में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 5.08% हो गई है, जो पिछले महीने मई में 4.80% थी. शुक्रवार, 12 जुलाई को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जून महीने में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर वार्षिक आधार पर 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Retail Inflation Rate

Retail Inflation Rate ( Photo Credit : news nation)

Advertisment

जून 2024 में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 5.08% हो गई है, जो पिछले महीने मई में 4.80% थी. शुक्रवार, 12 जुलाई को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जून महीने में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर वार्षिक आधार पर 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा जारी सूचना के अनुसार, All India Consumer Price Index (CPI) संख्या पर आधारित साल-दर-साल मुद्रास्फीति दर जून, 2024 महीने के लिए 5.08% (अनंतिम) है. ग्रामीण और शहरी के लिए संबंधित मुद्रास्फीति दर क्रमशः 5.66% और 4.39% है. 

हालांकि मुद्रास्फीति की दर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की सहनशीलता सीमा 2-6% के भीतर बनी हुई है.

वहीं दूसरी ओर खाद्य मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 9.55% हो गई, जो मई में 8.69% और जून 2023 में 4.55% थी. ग्रामीण मुद्रास्फीति जून में 5.67% हो गई, जो मई में 5.34% और जून 2023 में 4.78% थी. इसके उलट, शहरी मुद्रास्फीति जून में थोड़ी कम होकर 4.39% हो गई, जो मई में 4.21% और जून 2023 में 4.96% थी. 

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) मई में 5.9% बढ़ गया, जबकि अप्रैल में यह 5% था. 

सब्जियां-फल-अनाज भी हुए महंगे

देश में मानसून की स्थिति के चलते कई इलाके तेज बारिश की चपेट में गए, जिसके बाद सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. न सिर्फ साग-सब्जियां महंगी हुई है, बल्कि अन्य खाद्द पदार्थ की कीमते भी बढ़ी हैं. चलिए जानते हैं:

-सब्जियों की महंगाई दर जून में 29.32 फीसदी रही है, जो मई में 27.33 फीसदी रही थी.

-जून में दालों की महंगाई में मामूली कमी आई है. जहां जून में दालों की महंगाई दर 16.07 फीसदी रही है, जो मई में 17.14 फीसदी थी.

-फलों की महंगाई दर जून में 7.1 फीसदी रही है, जो मई में 6.68 फीसदी रही थी.

-जून में अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 8.75 फीसदी रही है, जो मई में 8.69 फीसदी रही थी.

-जून में चीनी की महंगाई दर 5.83 फीसदी रही है, जो मई में 5.70 फीसदी रही थी.

-जून में अंडों की महंगाई दर 3.99 फीसदी रही, जो मई में 7.62 फीसदी रही थी. यानी अंडों की महंगाई दर में गिरावट आई है. 

Source : News Nation Bureau

CPI data WPI Inflation Data inflation at 5.08% in June India Inflation
Advertisment
Advertisment
Advertisment