बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने लिया बड़ा फैसला, सस्ते हो सकते हैं लोन

आरबीआई (Reserve Bank-RBI) ने पहले ही 17 और 24 फरवरी, एक और नौ मार्च 2020 को एलटीआरओ का संचालन शुरू कर दिया है. एलटीआरओ का संचालन तीन साल की आशय अवधि के लिए किया जाता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank-RBI)( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank-RBI) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप के कारण तरलता (Liquiditity) का संकट पैदा होने और उससे अर्थव्यवस्था (Economy) पर पड़ने वाले प्रभाव को को कम करने के मद्देनजर सोमवार को और अधिक लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशंस (Long Term Repo Operations-(LTROs) का संचालन करने का फैसला लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सोमवार को 2,000 रुपये टूट गया सोना, 6,000 से ज्यादा लुढ़की चांदी, आज कीमतों में हल्की रिकवरी

रिजर्व बैंक पहले ही शुरू कर चुका है एलटीआरओ का संचालन

आरबीआई ने पहले ही 17 और 24 फरवरी, एक और नौ मार्च 2020 को एलटीआरओ का संचालन शुरू कर दिया है. एलटीआरओ का संचालन तीन साल की आशय अवधि के लिए किया जाता है. मीडिया को संबोधित करते हुए यहां आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि नए एलटीआरओ का संचालन किया जाएगा, जिसके जरिए कई हिस्सों में एक लाख करोड़ रुपये सिस्टम में डाला जाएगा. वित्तीय भाषा में एलटीआरओ बैंकों के लिए कर्ज की एक स्कीम है जिसके तहत आरबीआई मौजूदा रेपो रेट पर कर्ज देता है.

यह भी पढ़ें: शुरुआती रिकवरी के बाद शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 300 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 9,200 के नीचे

इस प्रकार की कवायद आमतौर पर बैंकों को उनके कुछ कर्ज का भुगतान करने से राहत दिलाने के लिए की जाती है. इससे बैंकिंग सेक्टर में नकदी के प्रवाह को प्रोत्साहन मिलता है. इस बात की काफी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा ब्याज दर घटाने के बाद आरबीआई भी प्रमुख ब्याज दर में कटौती कर सकता है, लेकिन ब्याज दर में कटौती की संभावनाओं पर आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इस संबंध में कोई भी फैसला मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee-MPC) लेगी जोकि अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के प्रकोप के असर के आकलन के आधार पर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोमवार की भारी गिरावट के बाद आज सोने और चांदी में भारी उठापटक की आशंका

क्या है लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशंस

लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशंस के जरिए रिजर्व बैंक एक से तीन साल तक के लिए बैंकों को ऋण प्रदान करता है और कोलेटरल के रूप में बैंकों से सरकारी प्रतिभूतियां लेता है. बैंकों को लंबी अवधि के लिये ऋण प्राप्त होने से वे आसानी से और कम ब्याज दरों पर कर्ज दे पाएंगे.

lending rate Shaktikant das Long Term Repo Operations LTRO RBI Reserve Bank
      
Advertisment