बाजार में जल्‍द आ रहा है 20 रुपये का नया नोट, जानें उसकी खासियत

र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया ने अपनी वेबसाइट पर नए नोट के फीचर्स शुक्रवार को सावर्जन‍िक कर द‍िए

र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया ने अपनी वेबसाइट पर नए नोट के फीचर्स शुक्रवार को सावर्जन‍िक कर द‍िए

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
बाजार में जल्‍द आ रहा है 20 रुपये का नया नोट, जानें उसकी खासियत

RBI 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जल्द 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है. महात्मा गांधी की नई सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर उर्जित पटेल की जगह आए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे. बता दें आठ नवंबर 2016 की नोटबंदी के बाद 2000, 500, 200, 100, 50, 10 रुपये के नए नोट आ चुके हैं. अब 20 रुपये के नोट को भी बदला जाएगा. र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया ने अपनी वेबसाइट पर नए नोट के फीचर्स शुक्रवार को सावर्जन‍िक कर द‍िए.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019: टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के रिकाॅर्ड्स और प्रोफाइल देखें यहां...

रिजर्व बैंक ने साफ किया कि 20 रुपये के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. नए नोट का आकार 63mmx129mm होगा. बाकी के सारे फीचर वैसे ही रहेंगे, जो पहले जारी नोटों में हैं. रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है क‍ि 20 रुपये का नया नोट थोड़ा हरा-पीले रंग का होगा. नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है.

गौरतलब है कि 2016 में नोटबंदी के बाद 500, 2000, 200, 100, 50, 10 रुपये के नए नोट भी जारी किए जा चुके हैं. 20 रुपये का नोट बदलने का भी कयास लगाया जा रहा था, ज‍िसे अब हकीकत का जामा पहनाया जा रहा है. र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया के आंकड़ों के मुताब‍िक, 31 मार्च 2016 तक 20 रुपये के नोटों की संख्या 4.92 अरब थी, जो मार्च 2018 तक 10 अरब हो गई. यह चलन में मौजूद कुल नोटों की संख्या का 9.8 फीसदी है.

Source : News Nation Bureau

Mahatma Gandhi Shri Shaktikanta Das denomination banknotes Reserve Bank Of India ₹ 20 note Governor
Advertisment