RBI के डिप्टी गवर्नर नियुक्त किए गए एम. के. जैन

आईडीबीआई बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक एम. के. जैन को सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया।

आईडीबीआई बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक एम. के. जैन को सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
RBI के  डिप्टी गवर्नर नियुक्त किए गए एम. के. जैन

एम. के. जैन हुए आरबीआई के डिप्टी गवर्नर नियुक्त

आईडीबीआई बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक एम. के. जैन को सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया। उनका कार्यकाल तीन सालों का होगा।

Advertisment

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। यह नियुक्ति वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति द्वारा की गई है, जिसमें आरबीआई के गवर्नर, वित्तीय सेवाओं के सचिव के अलावा अन्य स्वतंत्र सदस्य शामिल हैं।

केंद्रीय बैंक के डिप्टी गर्वनरों में से एक पद 31 जुलाई, 2017 के एस. एस. मुंद्रा के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद खाली था।

जैन सरकारी आईडीबीआई बैंक में साल 2017 के जुलाई से अपने वर्तमान पद पर थे।

इससे पहले वे इंडियन बैंक के मुख्य कार्यकारी का पद संभाल रहे थे। वह जोखिम प्रबंधन पर भारतीय बैंक एसोसिएशन कमेटी के सदस्य भी रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने इस साल जनवरी में भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के पद के लिए विज्ञापन दिया था और प्रतिक्रिया में 40 आवेदन प्राप्त हुए थे।

और पढ़ें: शिलांग में भड़की हिंसा को काबू में करने के लिए केंद्र ने भेजे 1000 अर्धसैनिक बल

Source : IANS

Reserve Bank Of India RBI Deputy Governor M K Jain
      
Advertisment