कैश लेस अर्थव्यवस्था की ओर एक और कदम, बाजार में नहीं रहेंगे नोट

कैश रखने के मामले में आरबीआई के विचारों को जानने के लिए आपको 23 जून 2016 को आई ‘पेमेंट ऐंड सेटलमेंट सिस्टम्स इन इंडिया: विजन 2018’ रिपोर्ट को ध्यान से पढ़ना पडेगा।

कैश रखने के मामले में आरबीआई के विचारों को जानने के लिए आपको 23 जून 2016 को आई ‘पेमेंट ऐंड सेटलमेंट सिस्टम्स इन इंडिया: विजन 2018’ रिपोर्ट को ध्यान से पढ़ना पडेगा।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
कैश लेस अर्थव्यवस्था की ओर एक और कदम, बाजार में नहीं रहेंगे नोट

प्रतीकात्मक चित्र

अगर किसी को लगता है कि नई करेंसी के बाजार में ठीक से सप्लाई शुरू होने के बाद वापस से घर में कैश रख सकेंगे, तो ये सिर्फ एक ख्वाब ही है। आरबीआई और सरकार आपकी इस पुरानी आदत को सिरे से ही ख़त्म करने के बारे में सोच रही है। कैश रखने के मामले में आरबीआई के विचारों को जानने के लिए आपको 23 जून 2016 को आई ‘पेमेंट ऐंड सेटलमेंट सिस्टम्स इन इंडिया: विजन 2018’ रिपोर्ट को ध्यान से पढ़ना पडेगा।

Advertisment

इस रिपोर्ट के अनुसार,'आरबीआई की समाज के सभी वर्गो को 'लेसकैश' सोसायटी बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स पेमेंट्स के लिए बढ़ावा देने की योजना है।' 

इसे भी पढ़ें:आर्थिक वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.3 फीसदी रही

एक अनुमान के मुताबिक, नोटबंदी के पहले बाजार में 17.6 लाख करोड़ रूपये तक का कैश मौज़ूद था, जो अब घटकर दो तिहाई तक रह गया है।

भारत में करेंसी इकनॉमी जीडीपी का 12 पर्सेंट है, जो बहुत अधिक है। इससे न सिर्फ करप्शन, बल्कि बड़े स्तर पर टैक्स चोरी का भी पता चलता है। मलेशिया में कैश इकनॉमी 8 पर्सेंट, अमेरिका में 7.8 पर्सेंट और मेक्सिको में 6.7 पर्सेंट है।

ऐसे में इस अभियान के खत्म होने के बाद बाजार में कितना कैश रहेगा इसकी सही जानकारी आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ही दे सकते हैं। हालांकि, एक अनुमान के मुताबिक शुरू में यह जीडीपी के 8.5-9 पर्सेंट तक रह सकता है।

इसे भी पढ़ें: जानें, कितने दिन लगेंगे आरबीआई को पुराने नोटों को नष्ट करने में

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ इकनॉमिस्ट एस के घोष के अनुसार,'हमें लगता है कि कैश टु जीडीपी रेशियो 8 पर्सेंट पर स्टेबल हो सकता है।' उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत अमेरिका से बेहतर पोजीशन में आ सकता है।'

घोष के मुताबिक लोगों को लग रहा है कि आरबीआई और सरकार ने नोटबंदी के लिए पूरी तैयारी नहीं की थी, लेकिन अब लग रहा है कि सिस्टम में कैश कम करने के लिए सोच-समझकर योजना पर काम हो रहा है। इसलिए दोनों ने डिजिटल पेमेंट पर काफी जोर दिया है।

ऐसा माना ज रहा है कि सरकार और आरबीआई लोगों के बीच अफरातफरी के माहौल में अब तक इस बारे में खुल कर नहीं बोल पाई है।

Source : News Nation Bureau

Modi govt demonetisation RBI
Advertisment