Advertisment

700 लोगों को नौकरी से निकाल सकती है माइक्रोसॉफ्ट, दुनिया की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी है माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह जून 2017 तक 2,850 कर्मचारियों को निकाल देगी। कंपनी अपनी इस घोषणा के अनुरूप 26 जनवरी को अपनी आय घोषणा के दौरान जल्द ही 700 नौकरियों की कटौती कर सकती है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
700 लोगों को नौकरी से निकाल सकती है माइक्रोसॉफ्ट, दुनिया की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी है माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला (फाइल फोटो)

Advertisment

माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह जून 2017 तक 2,850 कर्मचारियों को निकाल देगी। कंपनी अपनी इस घोषणा के अनुरूप 26 जनवरी को अपनी आय घोषणा के दौरान जल्द ही 700 नौकरियों की कटौती कर सकती है।

बिजनेस इनसाइडर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इन 2,850 नौकरियों की भूमिका पहले ही समाप्त कर दी है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, 'आगामी कटौती किसी एक विशिष्ट समूह में नहीं होगी, बल्कि कंपनी के दुनिया भर के कार्यालयों और व्यापारिक इकाइयों में होगी, जिनमें मार्केटिंग, एचआर, इंजीनियरिंग, वित्त और अन्य विभाग शामिल हैं।'

माइक्रोसॉफ्ट में कुल 1,13,000 लोग काम करते हैं। कंपनी ने कुल 1,600 पदों पर नई भर्तियों का विवरण लिंक्डइन पर डाला है। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला के नेतृत्व में कंपनी ने कई बार नौकरियों में कटौती की है और पिछले वित्त वर्ष में करीब 7,400 लोग कंपनी से निकाले गए।

HIGHLIGHTS

  • जून 2017 तक 700 लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी में माइक्रोसॉफ्ट
  • दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है माइक्रोसॉफ्ट

Source : News State Buraeu

satya nadella Microsoft
Advertisment
Advertisment
Advertisment