logo-image

रिलायंस Jio लाएगा सबसे सस्ता स्मार्टफोन! कीमत होगी 1,500 रुपये से भी कम...

रिलायंस जीओ जल्द ही 4G Volte लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रिलांयस स्मार्टफोन के बाज़ार में धमाकेदार एंट्री के साथ अपना यह स्मार्टफोन मात्र 1500 रुपये से भी कम में लॉन्च कर सकती है।

Updated on: 08 May 2017, 11:29 AM

नई दिल्ली:

रिलायंस जीओ जल्द ही 4G Volte लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रिलांयस स्मार्टफोन के बाज़ार में धमाकेदार एंट्री के साथ अपना यह स्मार्टफोन मात्र 1500 रुपये से भी कम में लॉन्च कर सकती है। 

ज़ाहिर है अगर ऐसा हुआ तो यह स्मार्टफोन मार्केट में एक बड़ा धमाका होगा और स्मार्टफोन की दिग्गज कंपनियों को करारा झटका लगेगा। 

हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं साझा करी है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि रिलायंस जीओ का 4जी वोल्ट बेहद कम कीमत में लॉन्च होगा।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी ऐसे दावे किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जीओ नेटवर्क का फायदा ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को दिलाने के लिए कंपनी यह अफोर्डेबल कीमत वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में हैं। बाज़ार में फिलहाल 2000 रुपये से कम का कोई स्मार्टफोन नहीं है इसी मौके का फायदा उठाते हुए कंपनी ऐसा कदम उठा सकती है।

इस महीने लॉन्च हो सकता है शाओमी रेडमी 4, कंपनी ने जारी किया टीजर

ऐसी भी ख़बरें हैं कि रिलायंस जीओ चीन के मैन्युफैक्चर्रस से बात कर रही है ताकि जीओ 4जी वोल्ट के लिए कम कीमत में मैटेरियल और कंपोनेंट्स सोर्स कर सके।

बता दें कि रिलायंस जीओ 4जी नेटवर्क के पास 10 करोड़ से भी ज़्यादा ग्राहक है। ऐसे में 1500 रुपये कीमत वाले जीओ 4जी वोल्ट के साथ कंपनी उन ग्राहकों को भी लुभा सकेगी जो महंगे स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते।

इस प्रकार जीओ न सिर्फ सस्ते स्मार्टफोन के ज़रिए कंज्यूमर्स को एट्रैक्ट करेगी बल्कि डेटा कंज्पशन और अपने नेटवर्क पर नए सबस्क्राइबर्स को जोड़ने में भी सफल होगी।

IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें