/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/17/19-MukeshAmbani.jpg)
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) पहली बार सोमवार को 5 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के आंकड़े को पार कर गई।
आरआईएल टाटा समूह के बाद दूसरी ऐसी कंपनी है जिसने इस आंकड़े को हासिल किया है। टाटा समूह की बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी भी भी 5 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के आंकड़े को पार कर चुकी है।
सोमवार को रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 5,04,458.09 करोड़ रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को कंपनी का शेयर 1.33 फीसदी की उछाल के साथ 20.30 रुपये की मजबूती के साथ 1551.35 पर बंद हुआ। पिछले शुक्रवार को यह 1,531.05 पर बंद हुआ था।
टीसीएस के बाद रिलायंस देश की दूसरी वैसी कंपनी है, जिसने 5 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को पार कर लिया है। कंपनी मौजूदा फाइनैंशियल ईयर की पहली तिमाही के आंकड़े 20 जुलाई को जारी करेगी।
Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, 399 रुपये में 3 महीने तक मिलेगा सबकुछ मुफ्त
HIGHLIGHTS
- मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज 5 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को पार कर गई
- सोमवार को बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 5,04,458.09 करोड़ रुपये रहा
Source : News Nation Bureau