logo-image

आरबीआई ने एलआईसी को कोटक महिंद्रा बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दी

आरबीआई ने एलआईसी को कोटक महिंद्रा बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दी

Updated on: 29 Nov 2021, 08:10 PM

नई दिल्ली:

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है।

निजी ऋणदाता बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी को मौजूदा 4.96 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.99 प्रतिशत करने की मंजूरी मिली है।

5 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी वाले किसी भी निजी बैंक का अधिग्रहण करने के लिए केंद्रीय बैंक से पूवार्नुमति आवश्यक है।

ऋणदाता बैंक ने सोमवार को एक्सचेंजों को सूचित किया, कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड को एलआईसी से एक सूचना मिली है, जिसमें कहा गया है कि आरबीआई ने बैंक की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 9.99 प्रतिशत तक बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एलआईसी को अपनी मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय बैंक की मंजूरी एक साल के लिए वैध होगी।

सोमवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पिछले बंद से 2.39 प्रतिशत बढ़कर 2,011 रुपये पर बंद हुए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.