आरकॉम मोबाइल कारोबार की वैकल्पिक योजना का मूल्यांकन करेगी

रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) ने रविवार को कहा कि वह मोबाइल कारोबार के लिए एक वैकल्पिक योजना का मूल्यांकन करेगी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
आरकॉम मोबाइल कारोबार की वैकल्पिक योजना का मूल्यांकन करेगी

आरकॉम मोबाइल कारोबार की वैकल्पिक योजना का मूल्यांकन करेगी

रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) ने रविवार को कहा कि वह मोबाइल कारोबार के लिए एक वैकल्पिक योजना का मूल्यांकन करेगी।

Advertisment

कंपनी के अनुसार, कंपनी के निदेशकों ने रविवार को यहां हुई एक बैठक में मौजूदा रणनीतिक बदलाव योजना की समीक्षा की और कर्ज घटाने के लिए वैकल्पिक योजनाओं पर विचार किया।

कंपनी ने बीएसई में दाखिल एक नियामकीय रपट में कहा है, 'निदेशक मंडल ने निर्णय किया है कि आरकॉम अपने स्पेक्ट्रम पोर्टफोलियो के अनुकूलन और एक 4जी केंद्रित मोबाइल रणनीति को अपना कर अपने मोबाइल कारोबार के लिए एक वैकल्पित योजना का मूल्यांकन करेगी।'

कंपनी ने कहा, 'आरकॉम के पास स्पेक्ट्रम साझेदारी और रिलायंस जियो के साथ आईसीआर समझौतों के जरिए भारत के अत्यंत विस्तारित विश्वस्तरीय राष्ट्रव्यापी 4जी मोबाइल नेटवर्क तक पहुंच का अनोखा लाभ पहले से उपलब्ध है।'

इसे भी पढ़ेंः RCom 70 रुपये में दे रहा है 1 साल का अनलिमिटेड डाटा, आज ऑफर का आखरी दिन

कंपनी ने कहा कि सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसिस लिमिटेड (एसएसटीएल) के मोबाइल कारोबार का आरकॉम में विलय की प्रक्रिया भी इस महीने पूरी हो सकती है।

कंपनी ने कहा, 'एसएसटीएल के मूल्यवान स्पेक्ट्रम के 800-850 मेगाहट्र्ज बैंड में जुड़ने से आरकॉम का स्पेक्ट्रम पोर्टफोलियो 30 मेगाहट्र्ज तक बढ़ जाएगा, और कंपनी की स्पेक्ट्रम वैधता अवधि देश के आठ सर्किल में 2033 तक विस्तारित हो जाएगी।'

कंपनी के पास 800, 900, 1800, 2100 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम बैंडों में मूल्यवान स्पेक्ट्रम हैं, जिनका कुल योग 200 मेगाहट्र्ज है, और इसका मूल्य बाकी वैधता अवधि के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

रपट में कहा गया है, 'कंपनी ट्रेडिंग और शेयरिंग बंदोबस्त के जरिए स्पेक्ट्रम के मुद्रीकरण के अवसरों का मूल्यांकन करेगी।' आरकॉम ने कहा है कि एयरसेल के साथ उसके मोबाइल कारोबार का विलय आपसी सहमति से रोक दिया गया है।

दोनों कंपनियों ने सितंबर 2016 में आरकॉम के मोबाइल कारोबार का एयरसेल के साथ विलय के लिए एक बाध्यकारी समझौता किया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Business RCOM mobile
      
Advertisment