बजट बैठक के बाद उर्जित पटेल का बयान 'जांच के बाद आरबीआई जारी करेगा नोटबंदी के आंकड़ें'

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि नोटबंदी के बाद जमा हुई राशि के आकंड़ें जांच के बाद जारी किए जाएंगे।

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि नोटबंदी के बाद जमा हुई राशि के आकंड़ें जांच के बाद जारी किए जाएंगे।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
बजट बैठक के बाद उर्जित पटेल का बयान 'जांच के बाद आरबीआई जारी करेगा नोटबंदी के आंकड़ें'

उर्जित पटेल, आरबीआई गवर्नर (फाइल फोटो)

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया नोटबंदी के बाद जमा हुई राशि के आकंड़ें जारी करेंगा। इस बात की जानकारी शनिवार को रिज़र्व बैंक ने दी। रिज़र्व बैंक ने कहा कि, 'लेकिन इसके लिए पहले जमा हुई राशि की जांच करने की ज़रुरत है। आरबीआई इसकी जांच के बात जल्द ही आंकड़ें पेश करेगा। इस पर बेहद सावधानी से काम किया जा रहा है।' 

Advertisment

शनिवार सुबह वित्तमंत्री अरुण जेटली के साथ आरबीआई बोर्ड की बजट के बाद हुई बैठक के बाद गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि, 'बैंक की हजारों शाखाएं हैं और देश में 4,000 करेंसी चेस्ट हैं। इसलिए हमें सावधान रहने की जरूरत है कि अंतिम संख्या केवल अनुमान नहीं हो, इसके लिए पूरी तरह सावधानी से जांच के बाद बताया जाएगा।'

इससे पहले आरबीआई ने कहा था कि 10 दिसंबर 2016 तक बैंक के पास कुल 12.44 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट जमा हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी। उस दिन तक बाज़ार में 500 रुपये के 1716.50 करोड़ नोट और 1,000 रुपये के 685.80 करोड़ नोट रुपये चल रहे थे।

दोनों प्रकार के नोटों को मिलाकर कुल 15.44 लाख करोड़ मूल्य के रुपये बाज़ार में चल रहे थे। जिसमें से 500 के 8.58 लाख करोड़ रुपये और 1000 के 6.86 लाख करोड़ रुपये 1,000 रुपये मौजूद थे। जेटली ने बताया है कि आरबीआई के साथ बैठक में बजट को लेकर विभिन्न सुझावों और वर्तमान आर्थिक स्थितियों पर चर्चा हुई।

बिज़नेस से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

finance-minister RBI Arun Jaitley urjit patel
      
Advertisment