/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/14/74-ATMChargesNewsState.jpg)
(Photo Souce- Getty Images)
लोगों की दिक्कतों को देखते हुए रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए एक बड़ी छूट दी है। आरबीआई ने एटीएम में लगने वाले सरचार्ज को हटा दिया है। यानि अब आप अपने बैंक या दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालेंगे तो सरचार्ज नहीं कटेगा।
Banks to waive levy of ATM charges for all transactions by customers done at their own banks’ ATMs and other banks' ATMs till Dec 30: RBI
— ANI (@ANI_news) November 14, 2016
6 मेट्रों शहरों- मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में दूसरे बैंकों के एटीएम से 3 ट्रॉन्जेक्शन्स की लिमिट है। वहीं गैर-मेट्रों शहरों में दूसरे बैंकों से पैसे निकालने की लिमिट 5 बार की है।
स्टेट बैंक की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्या ने कहा कि भीड़ खत्म होने के बाद एटीएम से 100 रुपये के अलावा 20 और 50 रुपये के नोट भी ग्राहकों को मिलेंगे।
In coming days, when rush decreases we will start dispensing Rs 50 & 20 notes apart from Rs 100 in ATMs: SBI Chairman Arundhati Bhattacharya pic.twitter.com/ZxPdxBhsZc
— ANI (@ANI_news) November 14, 2016