RBI ने किया ऐलान, जल्द जारी करेगा 50 रुपये के नए नोट, सामने आई तस्वीरें

नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। नोट पर प्रिंटिंग का साल बाई ओर लिखा होगा। साथ ही इस पर स्वच्छ भारत अभियान का भी लोगो लगा होगा।

नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। नोट पर प्रिंटिंग का साल बाई ओर लिखा होगा। साथ ही इस पर स्वच्छ भारत अभियान का भी लोगो लगा होगा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
RBI ने किया ऐलान, जल्द जारी करेगा 50 रुपये के नए नोट, सामने आई तस्वीरें

50 रुपये के नए नोट (फोटो- आरबीआई)

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 50 रुपये के नए नोट की खबरों के बीच अब यह साफ हो गया है जल्द ही बाजार में नए नोट आ जाएंगे।

Advertisment

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने घोषणा कर दी है कि वह जल्द ही 50 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है। यह नोट देश में चले रहे पिछले नोटों से काफी अलग है। इसका रंग आसमानी नीला है और इसमें देश की सांस्कृतिक विरासत की झलक होगी।

नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। नोट पर प्रिंटिंग का साल बाई ओर लिखा होगा। साथ ही इस पर स्वच्छ भारत अभियान का भी लोगो लगा होगा।

आरबीआई के बयान में कहा गया, 'नए नोट में हम्पी की आकृति उकेरी गई है जो देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती है। नोट का आधार रंग फ्लूरोसेंट ब्लू होगा।'

इस नोट का आकार 66 मिमी गुणा 135 मिमी होगा।

नोट के एक साइड में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी जबकि दूसरी ओर कर्नाटक के प्रसिद्ध हम्पी मंदिर सहित विभिन्न सास्कृतिक विरासत की झलक होगी। आरबीआई के मुताबिक पुराने सभी 50 रुपये के नोट भी जारी रहेंगे।

आरबीआई ने दरअसल पिछले साल दिसंबर में ही 50 रुपये और 20 रुपये के नए नोट जारी होने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: इंफोसिस में बोर्ड बनाम नारायणमूर्ति की जंग, विशाल सिक्का के समर्थन में कंपनी मैनेजमेंट

Source : News Nation Bureau

RBI Mahatma Gandhi rs 50 note
      
Advertisment