Advertisment

बैंकों को मिली ताकत, अब डिफॉल्टर्स को दिवालिया घोषित करने का मिला अधिकार

एनपीए एक्ट में संशोधन के लिए शुक्रवार को अध्यादेश की घोषणा के बाद से बैंकों को अब डिफॉल्टर्स को दिवालिया घोषित करने का अधिकार मिल गया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
बैंकों को मिली ताकत, अब डिफॉल्टर्स को दिवालिया घोषित करने का मिला अधिकार

भारतीय रिजर्व बैंक (फाइल फोटो)

Advertisment

एनपीए एक्ट में संशोधन के लिए शुक्रवार को अध्यादेश की घोषणा के बाद से बैंकों को अब डिफॉल्टर्स को दिवालिया घोषित करने का अधिकार मिल गया है।

अध्यादेश पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हस्ताक्षर किए जाने के बाद केंद्र सरकार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को किसी भी बैंकिंग कंपनी को यह निर्देश देने का अधिकार दे सकती है कि वह कर्ज नहीं चुकाने वाले के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करे।

आरबीआई इसके बाद एक या इससे अधिक अधिकारियों या समितियों का गठन कर सकती है जो फंसे हुए कर्ज से जूझ रहे बैंकों को उसके समाधान का तरीका सुझाएगी।

और पढ़ें: NPA से निपटना जरूरी, RBI को बैंकिंग कानून में बदलाव से मिलेंगे और अधिकार: अरुण जेटली

अध्यादेश में कहा गया है कि बैंकिंग प्रणाली में फंसे हुए कर्ज अस्वीकार्य रूप से उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं और इसके समाधान के लिए आपात कदम उठाने की आवश्यकता है।

इस अध्यादेश को बुधवार को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी, जिसके बाद इसे राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया। वित्त राज्यमंत्री संतोषकुमार गंगवार ने बताया, 'यह अध्यादेश आरबीआई की ताकत बढ़ाएगा ताकि वह फंसे हुए कर्जो से निपट सके।'

और पढ़ें: राष्ट्रपति ने दी एनपीए के अध्यादेश को मंजूरी, सरकार ने जारी की अधिसूचना, बैंकों के डिफॉलटर्स पर लगेगी लगाम

HIGHLIGHTS
  • बैंकों को अब डिफॉल्टर्स को दिवालिया घोषित करने का अधिकार मिल गया है
  • बैंकिंग एक्ट में संशोधन के लिए पेश अध्यादेश को राष्ट्रपित ने दी मंजूरी

Source : News Nation Bureau

RBI NPA
Advertisment
Advertisment
Advertisment