logo-image

देखने को भी नहीं मिलेंगे 2000 रुपये के नोट, RBI ने बंद की छपाई, बताई ये वजह

इसका सीधा मतलब ये है कि चलन में मौजूद 2000 रुपये के नोट पूर्ण रूप से मान्य होंगे और इसे चरणबद्ध तरीके से प्रचलन से बाहर किया जाएगा.

Updated on: 04 Jan 2019, 08:51 AM

नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों की छपाई रोक दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2000 रुपये के नोटों को अब धीरे-धीरे चलन से भी बाहर कर दिया जाएगा. इसका सीधा मतलब ये है कि चलन में मौजूद 2000 रुपये के नोट पूर्ण रूप से मान्य होंगे और इसे चरणबद्ध तरीके से प्रचलन से बाहर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 4 जनवरी 2019: जानिए आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत में गिरावट

ThePrint की रिपोर्ट के मुताबिक 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद करने का फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब केंद्र की मोदी सरकार को संदेह हुआ कि देश की सबसे उच्च मूल्यवर्ग का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग, कर चोरी और जमाखोरी के लिए किया जा रहा है. इस संदेह की वजह से ही देश के रिजर्व बैंक ने प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के नोट की छपाई को बंद करने का फैसला किया है.