नोटबंदी: ई-ट्रांज़ेक्शनमें फेल रहा 'डिजिटल इंडिया', RBI रिपोर्ट

जुलाई महीने में ई-ट्रांसेक्शन में तेज़ गिरावट, बीते पांच महीनों में सबसे कम हुआ इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट। कैश लेनदेन की तरफ लौटे लोग।

जुलाई महीने में ई-ट्रांसेक्शन में तेज़ गिरावट, बीते पांच महीनों में सबसे कम हुआ इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट। कैश लेनदेन की तरफ लौटे लोग।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
नोटबंदी: ई-ट्रांज़ेक्शनमें फेल रहा 'डिजिटल इंडिया', RBI रिपोर्ट

जुलाई में डिजीटल ट्रांसेक्शन पांच महीने में सबसे कम (सांकेतिक फोटो)

8 नवंबर 2016 को नोटबंदी लागू करने के बाद मोदी सरकार ने इसकी वकालत करते हुए 4 बड़े मुद्दे - काला धन, नकली नोट, टेरर फंडिंग और 'लेस कैश सोसायटी' जैसी चुनौतियां सामने रखी थीं।

Advertisment

इन चुनौतियों पर सरकार कितनी खरी उतरी यह देखने वाली बात है लेकिन डिजिटल ट्रांज़ेक्शन में ज़रुर सरकार को निराशा हाथ लगी है।

आरबीआई की रिपोर्ट तो कम से कम यही कहती है। बुधवार को आरबीआई की सालाना रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नोटबंदी के बाद जुलाई महीने में ई-ट्रांज़ेक्शन में ज़बरदस्त गिरावट आई है और यह पिछले 5 महीनों में सबसे कम दर्ज किया गया है।

RBI ने जारी किये नोटबंदी के आंकड़े, 99% नोट बैंकों में जमा

नवंबर 2016 में ई-पेमेंट से 94 लाख करोड़ का ट्रांज़ेक्शन हुआ जो दिसंबर में बढ़कर 104 लाख करोड़ और उसके बाद मार्च में 149 लाख करोड़ हुआ इसके बाद जुलाई में इसमें गिरावट देखी गई और यह गिरकर 107 लाख करोड़ देखा गया जोकि बीते पांच महीने में सबसे निम्नस्तर है।

इसके अलावा बाकी मुद्दों पर भी केंद्र सरकार को कोई ख़ास सफलता नहीं मिली। नोटबंदी के बाद एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में सरकार का पक्ष रखते हुए अनुमान जताया था कि कुल सर्कुलेटेड 15-16 लाख करोड़ रुपये में से सरकार को उम्मीद है कि 10-11 लाख करोड़ रुपये सिस्टम में वापस आएंगे।

नोटबंदी: आरबीआई के आंकड़े पर पी चिदंबरम का तंज, कहा- ऐसे अर्थशास्त्रियों को नोबेल मिले

उन्होंने कहा था, '4-5 लाख करोड़ रुपये जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में इस्तेमाल हो रहे है, जोकि बिल्कुल खत्म हो जाएगा।' इसके अलावा शीर्ष वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने भी अंदेशा जताया था कि 3 लाख करोड़ रुपये बैंकिंग सिस्टम में नहीं लौटेंगे। 

इसके बाद बुधवार को रिज़र्व बैंक कि रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि 99 प्रतिशत रकम बैंकिंग सिस्टम में वापस लौटी है।

रोजी-रोटी पर भारी पड़ी नोटबंदी, 15 लाख नौकरियां स्वाहा: सर्वे

Source : News Nation Bureau

RBI Digital India demonetisation Digital Transaction Noteban cashless
      
Advertisment