/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/16/22-RBI.jpg)
RBI ने कहा, 50,000 से अधिक की रकम नहीं होगी जमा (Photo courtes - Getty Image)
आयकर विभाग (IT)ने एक फरमान जारी करते हुए पोस्ट ऑफिस और बैंक से कहा है कि वो किसी भी एक व्यक्ति से अधिकतम 50,000 की राशि ही जमा करे। एक दिन में अपने खाते में तय सीमा से ज्यादा पैसा जमा कर रहे खाताधारकों की जानकारी उन्हें अनिवार्य रूप से दी जाए।
उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स सभी लोगों के लेनदेन पर नज़र रख रहा है ऐसे में अगर कोई कला धन को बैंक में सफ़ेद करना चाहता है तो उन पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
ज़ाहिर है सरकार ने पहले भी तमाम लोगों से अपनी अघोषित रकम को सार्वजनिक करने की अपील की थी। ऐसे में सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद वैसे सभी लोग जो अपने काले धन को कैश की शक्ल में अपने घर में जमा किये हुए थे उनकी मुश्किलें बढ़ गयी है।
नोटबंदी के फैसले के बाद कई ख़बर ऐसी भी आ रही थी जिसमे लोग काला धन को जायज़ बनाने के लिए दूसरे लोगों के अकाउंट पर भी पैसा जमा कर रहे थे और इस एवज़ में उन्हें कुछ रकम भी अदा कर रहे थे।
ऐसे में आयकर विभाग के इस फैसले से इस तरह के लोग एक बार फिर से मुसीबत में आ गए हैं।
Source : News Nation Bureau