रिज़र्व बैंक ने कर्ज़ अदायगी के लिए दिया और 60 दिनों का वक़्त

नोटबंदी के बाद आम लोग मुश्किलों से गुज़र रहे हैं और केंद्रीय बैंक का ये फैसला उनको राहत देने वाला है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
रिज़र्व बैंक ने कर्ज़ अदायगी के लिए दिया और 60 दिनों का वक़्त

फाइल फोटो

बैंक के कर्ज़दारों के लिए अच्छी खबर है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने घोषणा की है कि एक करोड़ तक के घर, कार, ज़मीन और अन्य कर्ज़ों की अदायगी के लिए 60 दिनों का वक़्त और दिया जाएगा। नोटबंदी के बाद आम लोग मुश्किलों से गुज़र रहे हैं और केंद्रीय बैंक का ये फैसला उनको राहत देने वाला है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 30 साल बाद एक बार फिर आपके हाथ में आएंगे 1 रुपये के करारे नोट

1 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच जिनके कर्ज़ों की अदायगी होनी थी, अब वो फरवरी अंत तक अपने कर्ज़े वापस कर पाएंगे। इसके लिए अतिरिक्त कोई शुल्क या ब्याज नहीं लगेगा। खेती-बारी के लिए दिए गए कर्ज़े पर भी यह नियम लागू होगा।

यह भी पढ़ें: अफवाहों पर न दें ध्यान, असली है 10 रुपये का सिक्का

नोटबंदी की वजह से बैंकों और एटीएम के आगे लोगों की लंबी कतारें हैं। बैंकों पर इतना ज्यादा दबाव है कि सामान्य बैंकिंग ना के बराबर हो पा रही है। लोगों के चेक भी क्लियर नहीं पा रहे हैं। इसी मद्देनज़र रिज़र्व बैंक से अपील की जा रही थी कि नोटबंदी के व्यापक असर को देखते हुए क़र्ज़ अदायगी का वक़्त बढ़ाया जाय।

Source : News Nation Bureau

demonetisation loan Repayment note ban RBI
      
Advertisment