रेपो रेट 6.25% पर बरकरार, नोटबंदी का फैसला जल्दबादी में नहीं लिया गया : RBI

आरबीआई ने अपने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आरबीआई ने अपने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
रेपो रेट 6.25% पर बरकरार, नोटबंदी का फैसला जल्दबादी में नहीं लिया गया : RBI

फाइल फोटो

नोटबंदी के फैसले के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की बुधवार को पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक हुई। जिसमें ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है।

Advertisment

आरबीआई ने रेपो रेट 6.25% पर बरकरार रखा है। केंद्रीय बैंक ने EMI में भी कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने देश की जीडीपी का अनुमान 7.6 से घटाकर 7.1 कर दिया है।

इसके साथ ही रिपरचेज रेट या अल्पकालिक ब्याज दरों में भी केंद्रीय बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया है और यह 6.25 फीसदी ही रहेगी। वहीं, रिवर्स रेपो रेट की दर 5.75 फीसदी यथावत रहेगी। 

आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा, 'सातवें वेतन आयोग के लिए जो अतिरिक्त पैसा दिया गया उसका कोई असर मुद्रास्फीति पर नहीं पड़ा है।'

केंद्रीय बैंक ने कहा कि नोटबंदी के बाद 11 लाख 55 हजार करोड़ रुपये बैंकों ने वापस लिए हैं। नोटबंदी का फैसला जल्दबादी में नहीं लिया गया है।

रिजर्व बैंक ने कहा, '10 नवंबर से 5 दिसंबर के दौरान RBI ने लोगों को 4 लाख करोड़ रुपये के नोट की आपूर्ति की।'

demonetisation RBI
Advertisment