Advertisment

100 रुपए का नया नोट मिलना शुरू, धीरे-धीरे लोगों तक पहुंचेगा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 रुपए का नया नोट जारी किया था, उसकी अब आपूर्ति शुरू हो गई है।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
100 रुपए का नया नोट मिलना शुरू, धीरे-धीरे लोगों तक पहुंचेगा

आरबीआई की तरफ से जारी नए नोट का सैंपल

Advertisment

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 रुपए का नया नोट जारी किया था, उसकी अब आपूर्ति शुरू हो गई है। हालांकि धीरे धीरे ही लोगों तक इसकी आपूर्ति हो पाएगी। नए सिक्‍योरिटी फीचर्स के साथ इसे जारी किया गया है। इस प्रकार मोदी सरकार ने नोटबन्दी के बाद से लगभग सभी पुराने नॉट को नया कर दिया है।

धीरे-धीरे लाए जाएंगे बाजार में

इस नए नोट के डिजाइन को पुराने 100 रुपए के नोट के आस-पास ही रखा गया है। इसकी लंबाई-चौड़ाई 66mm x 142 mm है। इस नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के दस्तखत हैं। आरबीआई ने साफ किया है कि नए नोट के जारी होने के साथ ही पुराने नोट की वैधता बरकरार रहेगी।

और पढ़ें : आसान है बच्‍चों के नाम म्‍युचुअल फंड खरीदना, 18 की उम्र तक तैयार हो जाएगा लाखों रुपए का फंड

ये हैं नए नोट के फीचर्स

- वाटर मार्क्स के साथ लाइट में देखने पर भारत, rbi लिखा दिखाई देगा

-100 का नया नोट बैंगनी रंग का है

- जिसका आकार 66 mm × 142 mm है

- माइक्रो लेटर में RBI, भारत, India और 100 लिखा है

- नॉट पीछे स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन है

- फ्रन्ट साइड के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है

- नोट के पीछे ऐतिहासिक धरोहर ‘रानी की बाव’ की तस्वीर 

Source : News Nation Bureau

RBI new security features Modi Government Rs 100 Reserve Bank Of India new note Rupees Market
Advertisment
Advertisment
Advertisment