RBI ने रेपो रेट में किया एक बार फिर इजाफा, जानें आपकी emi पर क्या होगा असर

आरबीआई ने आज रेपो रेट में एक बार फिर से इजाफा कर दिया है इस बार रेपो रेट में .50 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है. जिसके बाद रेपो रेट बढ़कर अब 4.90 फ़ीसदी तक पहुंच चुका है. मई में ही आरबीआई ने .40 फीसदी का रेपो रेट में इज़ाफ़ा किया था

आरबीआई ने आज रेपो रेट में एक बार फिर से इजाफा कर दिया है इस बार रेपो रेट में .50 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है. जिसके बाद रेपो रेट बढ़कर अब 4.90 फ़ीसदी तक पहुंच चुका है. मई में ही आरबीआई ने .40 फीसदी का रेपो रेट में इज़ाफ़ा किया था

author-image
Sunder Singh
New Update
acount

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

आरबीआई ने आज रेपो रेट में एक बार फिर से इजाफा कर दिया है इस बार रेपो रेट में .50 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है. जिसके बाद रेपो रेट बढ़कर अब 4.90 फ़ीसदी तक पहुंच चुका है. मई में ही आरबीआई ने .40 फीसदी का रेपो रेट में इज़ाफ़ा किया था. साथ ही तर्क ये दिया कि महंगाई बढ़ने की वजह से रेपो रेट में इज़ाफ़ा किया जा रहा है. एक महीने में आरबीआई ने .90 की रेपो रेट में वृद्धि की है .सबसे पहले समझिए कि आखिर रेपो रेट में इज़ाफ़े से आपके होम लोन या फिर पर्सनल लोन पर ईएमआई कितनी बढ़ जाएगी. यानि रेपो रेट बढ़ने से आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा. आईये समझते हैं एक्सपर्ट द्वारा पूरा माजरा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Gold prize: सोना फिर हुआ रिकॅार्ड सस्ता, 22120 रुपए प्रति 10 ग्राम में खरीदें सोना

आपको बता दें कि GFX IN 30 लाख का लोन 6.90 फ़ीसदी के ब्याज दर पर 20 साल के लिए लिया है और ईएमआई महीना 23080 रुपये जाती है. अगर बैंक होम लोन के ब्याज दर में .50 फीसदी की बढ़ोतरी करते हैं तो आपकीं ईएमआई अब 7.40 फीसदी हो जाएगी. ऐसे में आपके महीने की ईएमआई 23985 रुपये तक बढ़ जाएगी. यानी एक महीने में आपकीं ईएमआई करीब 905 रुपये का इज़ाफ़ा होगा. यानी सालाना खर्च 10860 रुपये बढ़ जाएंगे. कुछ ऐसा ही आपके पर्सनल लोन पर होगा जिसमें 5 लाख का लोन 5 साल के लिए लेते हैं, तो ईएमआई जो पहले ही 12.75 फ़ीसदी की दर से 11313 की ईएमआई जाती है वो अब बढ़कर 13.25 फ़ीसदी के हिसाब से 11441  रुपये हो जाएगी. यानी आपकीं ईएमआई करीब 140 रुपये महीना पर्सनल लोन पर बढ़ जाएगी .

अब आम जनता पर क्या असर होगा इसे भी समझ लीजिये. आरबीआई रेपो रेट में इज़ाफ़ा करता है तो ये वो रेट होता है जिस पर आरबीआई बैंकों को लोन देता है. जब आरबीआई रेपो रेट बढ़ाता है तब बैंक उस पर बैठक करके अपने होम लोन या फिर पर्सनल लोन की ईएमआई में इजाफा करते हैं. जिसके बाद इसका असर सीधे ईएमआई पर पड़ता है. .50 फ़ीसदी रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंक .50 से .75 फ़ीसदी तक ब्याजदरों में इज़ाफ़ा करेंगे. आजबीआई ने आगे क्या क्या उम्मीद जताई है. 

आरबीआई ने क्रूड ऑयल के 105 डॉलर प्रति बैरल तक रहने की उम्मीद जताई.  साल 2022-23  की तिमाही में महंगाई दर 7.4% की उम्मीद जताई  तीसरी तिमाही में महंगाई दर 6.2% संभव चौथी तिमाही में महंगाई दर 5.8% की उम्मीद है. आगे भी बढ़ेगा रेपो रेट रेपो रेट में आगे भी इज़ाफ़ा होने की उम्मीद है इस समय ख़ुदरा महंगाई दर 7 फ़ीसदी से ज़्यादा है. ऐसे में आरबीआई भी रेपो रेट को उसी रेशियो में लाने की तैयारी में है ऐसा जानकारों का मानना है.

Source : Sayyed Aamir Husain

Breaking news trending news RBI News RBI increased the repo rate once again know what will be the difference on your emi
      
Advertisment