New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/04/63-Urjit-Patel.jpg)
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल (फाइल फोटो)
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल आज मौद्रिक नीति पर समीति पर समीक्षा पेश करेंगे। उर्जित पटेल की नई नीति से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि उर्जित पटेल की नई मौद्रिक नीति निवेश-विकास पर कितना अधिक फोकस है, इस बात को लेकर संकेत मिल सकते हैं।
Advertisment
#TopStory RBI Governor Urjit Patel's first monetary policy will be announced, today.
— ANI (@ANI_news) October 4, 2016
इस मामले में आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने और निवेश का मनौवेज्ञानिक माहौल बनाने में आज की मौद्रिक नीति काफी कारगर साबित हो सकती है।
पटेल की कोशिश यह भी होगी कि ब्याज दर, बैंकिंग क्षेत्र की समस्याओं के जिन झंझटों में दुविधा का माहौल रहा है उससे बाहर निकला जाए।