logo-image

देश में जनधन खाते और आधारकार्ड पर RBI गवर्नर का बड़ा अपडेट, जानें क्या कहा

मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2023 में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया देश में 2011 में 35% वयस्क आबादी का बैंक अकाउंट था, 2021 में यह बढ़कर 78 प्रतिशत हो गया.

Updated on: 06 Sep 2023, 06:38 PM

नई दिल्ली:

मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2023 को संबोधित करते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास बोले कि भारत में 2011 में 35% वयस्क आबादी का बैंक अकाउंट था, 2021 में यह बढ़कर 78 प्रतिशत हो गया. देश में 50 करोड़ से ज्यादा जनधन बैंक अकाउंट खोले गए हैं. UIDAI अब तक 135 करोड़ आधार कार्ड जारी कर चुकी है. भारत में मोबाइल से इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 2014 में 7 करोड़ से बढ़कर 2022 में 80 करोड़ हो गई. 2014 में डिजिटल ट्रांजेक्शन 1.2 बिलियन थी, जो 2022 में 91 बिलियन हो गई. उन्होंने कहा, देश से विकास की ओर बढ़ रहा है.

 

भारतीय रिजर्व बैंक मंहगाई दर को लेकर काफी सजग है. इसे 4 प्रतिशत करने को लेकर जोर दे रहा है. आरबीआई गवर्नर के अनुसार, सब्जियों की कीमतें अब कम हो रही है. आपको बता दें कि जुलाई 2023 में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति दर 7.44 प्रतिशत रही है.

इससे एक दिन पहले यानि मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स हीरक जयंती पर अपनी स्पीच में दूरदर्शी मौद्रिक नीति दृष्टिकोण पर काफी जोर दिया. उन्होंने केवल पिछले डेटा पर भरोसा करने के प्रति आगाह किया. उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति संभावित गड्ढों और गति बाधाओं वाली सड़क पर कार चलाने जैसा है. उनका कहना था कि मौद्रिक नीति को आगे की ओर जाना होगा. 

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार, आपूर्ति संबंधी झटके अधिक बार आते रहे हैं. इनका मुद्रास्फीति प्रबंधन पर गहरा असर देखा गया है. उन्होंने कहा कि सब्जियों के दाम कम हो रहे हैं. अब आरबीआई का ध्यान मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत पर लाने पर जोर रहेगा. जुलाई 2023 में भारत की खुदा मुद्रास्फीति दर 7.44 प्रतिशत पहुंच चुकी है. वहीं उससे पहले जून 2023 में खुदरा मुद्रास्फीति दर केवल 4.81 प्रतिशत तक थी.