/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/26/C-Rangarajan-38.jpg)
C Rangarajan (फाइल फोटो)
भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन ने कहा है कि शक्तिकांत दास आरबीआई (RBI) का गवर्नर बनने वाले पहले ब्यूरोक्रैट नहीं हैं. उनका कहना है कि पूर्व गवर्नर की तरह उन्हें भी आरबीआई (RBI) की स्वायत्तता को बचाने के लिए काम करना होगा. रंगराजन के अनुसार सभी प्रमुख मुद्दों पर सरकार के साथ आरबीआई (RBI) को पूरी तरह से जुड़कर काम करना चाहिए. रंगराजन प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
रंगराजन ने मुम्बई में एक कार्यक्रम में कहा कि कई ब्यूरोक्रैट आरबीआई (RBI) के गवर्नर बने हैं. यह पहली बार नहीं हुआ है. रंगराजन ने कहा कि जब ब्यूरोक्रेट को यह जिम्मेदारी मिलती है, तो उन्हें आरबीआई (RBI) की स्वायत्तता की रक्षा करनी होती है. उन्होंने कहा कि यही वह धर्म है, जिसके बारे में पूर्व गवर्नर बोलते रहे हैं, जिनमें वह खुद और डी सुब्बाराव भी शामिल हैं. मुझे विश्वास है कि आरबीआई (RBI) की स्वायत्तता से समझौता किए बिना वह आरबीआई (RBI) और सरकार के बीच बेहतर समझ के साथ काम किया जा सकता है.
सी रंगराजन ने इसके अलावा हाल में जीडीपी (GDP) की गणना पद्धति में किए गए बदलाव पर केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) की तरफ से जरूरी विवरण सार्वजनिक किए जाने की जरूरत भी बताई.
Source : News Nation Bureau