Advertisment

RBI का बड़ा कदम, मुक्त बाजार संचालन के जरिए डालेगा 12500 करोड़ रुपये की स्‍थायी तरलता

सभी प्रतिभूतियों को एक साथ रखने के लिए 125 अरब रुपये राशि की एक सकल सीमा निर्धारित है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
RBI का बड़ा कदम, मुक्त बाजार संचालन के जरिए डालेगा 12500 करोड़ रुपये की स्‍थायी तरलता

RBI भारतीय रिजर्व बैंक (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को कहा कि तरलता चिंताओं को दूर करने के लिए मुक्त बाजार संचालन (ओएमओ) के जरिए 7 मार्च को 12,500 करोड़ रुपये डालेगी. आरबीआई ने एक बयान में कहा, 'मौजूदा तरलता हालात के आकलन के आधार पर और टिकाऊ तरलता की जरूरतें बढ़ने के कारण रिजर्व बैंक ने मुक्त बाजार संचालन के तहत 125 अरब रुपये राशि की सरकारी प्रतिभूतियों को मल्टी प्राइज मेथड का इस्तेमाल करते हुए मल्टी सिक्युरिटी ऑक्शन के जरिए 7 मार्च, 2019 को खरीदने का निर्णय लिया है.'

यह भी पढ़ें- रिलायंस इंफ्रा को राजकोट में नया हवाईअड्डा निर्माण का मिला ठेका

बयान में कहा गया है, 'सभी प्रतिभूतियों को एक साथ रखने के लिए 125 अरब रुपये राशि की एक सकल सीमा निर्धारित है.' उल्लेखनीय है कि वित्तीय सेक्टर 4 महीनों से तरलता संकट से जूझ रहा है, जब इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फायनेंशियल सर्विसिस लिमिटेड (आईएलएंडएफएस) ने अपने भुगतान दायित्यों में दिवालिया बोल दिया. इसके कारण एनबीएफसी सेक्टर को ऋण देने को लेकर ऋणदाता उदासीन हो गए.

PNB Scam: भगोड़े मेहुल चौकसी ने छोड़ी भारतीय नागरिकता, देखें VIDEO

Source : IANS

Business News RBI Reserve Bank Of India Latest RBI News RBI
Advertisment
Advertisment
Advertisment