/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/13/50-RBI.jpg)
भारतीय रिजर्व बैंक
पीएनबी फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को आयात पर ट्रेड क्रेडिट के लिए जारी किए जानें वाले लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) और लेटर ऑफ कम्फर्ट (एलओसी) को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है।
आरबीआई ने एक अधिसूचना जारी कर कहा, 'मौजूदा दिशानिर्देशों की समीक्षा के बाद आयात पर ट्रेड क्रेडिट के लिए जारी किए जानें वाले लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) और लेटर ऑफ कम्फर्ट (एलओसी) को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया गया है।'
हालांकि आरबीआई ने अधिसूचना में आगे कहा कि भारत में आयात पर ट्रेड क्रेडिट के लिए जारी होने वाले एलओयू और एलओसी को बैंक गारंटी के प्रावधानों के अनुपालन के अधीन जारी किए जा सकते हैं।
और पढ़ें: न्यूनतम बैलेंस पर लगने वाली पेनाल्टी में SBI ने की 75% तक की कटौती
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने यह कदम पंजाब नेशनल बैंक में करीब 13 हजार करोड़ रू की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद उठाया है।
आपको बता दें कि इस फर्जीवाड़े के लिए हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने बैंक आधिकारियों के साथ मिलकर एलओयू और एलओसी का इस्तेमाल किया था।
Source : News Nation Bureau