RBI ने GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया, वित्त वर्ष 2022 में 9.5 फीसदी रह सकती है जीडीपी

RBI Credit Policy: RBI ने रेपो रेट को 4 फीसदी, रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसदी, MSFR और बैंक रेट को 4.25 फीसदी पर स्थिर रखा है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
RBI Credit Policy: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास

RBI Credit Policy: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास( Photo Credit : NewsNation)

RBI Credit Policy: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ब्याज दरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने बढ़ती महंगाई की वजह से पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया है. एमपीसी ने ब्याज दरों को लेकर एकोमोडेटिव रुख कायम रखा है. RBI ने रेपो रेट को 4 फीसदी, रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसदी, MSFR और बैंक रेट को 4.25 फीसदी पर स्थिर रखा है. रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 26.2 फीसदी से घटाकर 18.5 फीसदी कर दिया गया है. दूसरी तिमाही में 7.9 फीसदी, तीसरी तिमाही में 7.2 फीसदी और चौथी तिमाही में 6.6 फीसदी जीडीपी ग्रोथ का अनुमान है. वित्त वर्ष 2022 में रियल जीडीपी के अनुमान को 10.5 फीसदी से घटाकर 9.5 फीसदी कर दिया गया है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 4 June 2021: सोने-चांदी में भारी गिरावट, अब क्या करें निवेशक, जानिए यहां

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि ग्लोबल ट्रेड में सुधार से एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी होगी और कोरोना टीकाकरण से अर्थव्यवस्था में स्थिरता आएगी. शक्तिकांत दास ने कहा कि अच्छे मॉनसून की वजह से अर्थव्यवस्था पटरी पर वापस लौट सकती है. उन्होंने कहा कि ग्रोथ को वापस लाने के लिए पॉलिसी सपोर्ट काफी अहम है और मौजूदा माहौल में सभी तरह से पॉलिसी का सपोर्ट जरूरी है. शक्तिकांत दास का कहना है कि वित्त वर्ष 2021 में रियल GDP -7.3 फीसदी दर्ज की गई है और अप्रैल में महंगाई दर 4.3 फीसदी रही है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today 4 June 2021: 2 दिन की स्थिरता के बाद आज फिर महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, चेक करें नए रेट

वित्त वर्ष 2022 में महंगाई दर 5.1 फीसदी रहने का अनुमान
RBI ने वित्त वर्ष 2022 में महंगाई दर 5.1 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. शक्तिकांत दास का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 5.2 फीसदी, दूसरी तिमाही में 5.4 फीसदी, तीसरी तिमाही में 4.7 फीसदी और चौथी तिमाही में 5.3 फीसदी महंगाई दर रह सकती है.

HIGHLIGHTS

  • रेपो रेट 4 फीसदी, रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी, MSFR और बैंक रेट 4.25 फीसदी पर स्थिर
  • वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 26.2 फीसदी से घटाकर 18.5 फीसदी किया
RBI Credit Policy 2021 RBI Monetary Policy RBI Credit Policy Today RBI Credit Policy
      
Advertisment