RBI ने बनाई छह सदस्यीय विशेषज्ञ समिति
भारतीय रिजर्व बैंक ने केंद्रीय बैंक के आरक्षित कोष के उचित स्तर पर सुझाव देने के लिए एक छह सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है. रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान इस समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव राकेश मोहन को समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है. केंद्रीय बैंक के बोर्ड ने एक माह से अधिक पहले इस बारे में विशेषज्ञ समिति के गठन का फैसला किया था.
Reserve Bank of India (RBI), in consultation with the Government of India (GoI), constituted an Expert Committee to review the extant Economic Capital Framework of the RBI today. pic.twitter.com/AYFwqIYHfe
— ANI (@ANI) December 26, 2018
समिति में आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग और रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एन एस विश्वनाथन भी शामिल हैं. रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि समिति के अन्य सदस्यों में भरत दोषी और सुधीर मांकड़ भी शामिल हैं.
और पढ़ें- ऑनलाइन सामान की एक्सक्लुसिव बिक्री पर रोक, जानिए सरकार ने किन नियमों में किया बदलाव
दोनों केंद्रीय बैंक के केंद्रीय बोर्ड के सदस्य हैं। यह समिति केंद्रीय बैंक की आर्थिक पूंजी रूपरेखा पर सुझाव देगी.
Source : News Nation Bureau