/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/10/31-RBI-Logo.jpg)
पुराने नोटों को मशीनों से नहीं गिने की रिपोर्ट को RBI ने किया खारिज (फाइल फोटो)
500 और 1,000 हजार रुपये के पुराने नोटों की गिनती में मशीन का इस्तेमाल नहीं किए जाने संबंधी रिपोर्ट को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सफाई दी है।
आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर ने कहा है कि बैंक वास्तव में मौजूदा नोट और बेकार हो चुके पुराने नोटों की गिनती के लिए करेंसी वेरिफिकेशन एंड प्रोसेसिंग मशीन (सीवीपीएस) का इस्तेमाल करता है, ताकि नोटों की वैधता सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा, 'ये मशीनें महज नोटों की गिनती करने वाली मशीनों से ज्यादा अच्छी होती हैं।'
RBI actually uses Currency Verification&Processing machines to check accuracy&genuineness of notes,including SBNs: RBI Chief Gen Manager
— ANI (@ANI) September 10, 2017
गौरतलब है कि नोटबंदी के आंकड़े देने के बाद एक आरटीआई के जवाब में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा था कि बंद किए गए 500 और 1000 रुपये के नोटों की गिनती के लिए मशीन का इस्तेमाल नहीं किया गया।
10 अगस्त को दायर आरटीआई में नोटों की गिनने के लिए मशीनों की संख्या के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए आरबीआई ने कहा, '500 और 1000 रुपये के नोटों की गिनती के लिए बैंक के किसी भी ऑफिस में मशीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है।' बैंक ने बताया कि इस काम के लिए किराए पर भी कोई मशीन नहीं ली गयी थी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान करते हुए 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया था। हाल ही में आरबीआई ने नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए पुराने नोटों का आंकड़ा जारी किया है।
नोटबंदी पर RBI की रिपोर्ट से साबित हुई मेरी बात, मोदी सरकार माने अपनी गलती: चिदंबरम
30 अगस्त को जारी सालाना रिपोर्ट में रिजर्व बैंक ने कहा था कि कुल 15.44 लाख करोड़ रुपये में से 15.28 लाख करोड़ रुपये के नोट बैंक में वापस आ चुके हैं।
सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून की धारा 7 (9) का हवाला देते हुए आरबीआई ने यह भी बताने से इनकार कर दिया कि नोटों की गिनती में कितने कर्मचारियों को लगाया गया था।
मोदी सरकार ने शुरू की अपने 'आखिर' आम बजट की तैयारी, अगले हफ्ते शुरू होगा बैठकों का दौर
HIGHLIGHTS
- 500 और 1,000 हजार रुपये के पुराने नोटों की गिनती में मशीन का इस्तेमाल नहीं किए जाने संबंधी रिपोर्ट को लेकर RBI ने दी सफाई
- आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर ने कहा है कि बैंक करेंसी वेरिफिकेशन एंड प्रोसेसिंग मशीन (सीवीपीएस) का इस्तेमाल करता है
Source : News Nation Bureau