New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/15/62-CRISIL.jpg)
क्रिसिल (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
क्रिसिल (फाइल फोटो)
घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2018 तक बैंकों का एनपीए कुल उधार का 10.5 फीसदी तक पहुंच जाएगा, जबकि मार्च 2017 में यह 9.5 फीसदी था।
बैंकिंग प्रणाली 31 मार्च 2017 तक कुल फंसे कर्जे (तनावग्रस्त परिसंपत्यिों) के दो-तिहाई को एनपीए (गैर निष्पादित परिसंपत्तियां) घोषित कर चुकी है।
क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है, 'हाल फिलहाल जिसे एनपीए घोषित किया गया है, उसमें चालू वित्त वर्ष में कमी आने की उम्मीद है। लेकिन पुराने फंसे कर्जो की वजह से तनावग्रस्त परिसंपत्तियों में वृद्धि होगी।'
Amazon 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' 21 से 24 सितंबर तक, फ्लिपकार्ट के साथ कड़ी टक्कर
क्रिसिल रेटिंग के वरिष्ठ निदेशक कृष्णन सीतारमण ने कहा, 'पिछले कुछ सालों से बैंकों के फंसे हुए बड़े कर्जो की वसूली नहीं हो पाई है, जिसे बैंकों ने राइट ऑफ (फंसे कर्ज को बट्टे खाते में डालना) कर दिया। इससे एनपीए में वृद्धि हुई है।'
ढुलमुल आर्थिक विकास के कारण कई क्षेत्रों में मंदी छाई है, जिससे फंसे कर्जो की वसूली नहीं हो पा रही है। बैंकिंग प्रणाली के फंसे हुए कर्जे जिन क्षेत्रों में ज्यादा है, उसमें अवसंरचना, बिजली, इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र हैं।
रिपोर्ट में कहा गया, 'ज्यादातर तनावग्रस्त परिसंपत्तियों को अब एनपीए मान लिया गया है। इसलिए बाकी बचे कर्जे मध्यम अवधि में बैंकों के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे।'
थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी, अगस्त महीने में बढ़कर 3.24% हुई
क्रिसिल रेटिंग के अध्यक्ष गुरप्रीत चटवाल ने कहा, 'हालांकि एमएसएमई (छोटे, मझोले उद्योग) और कृषि ऋण में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू होने व ऋण छूट के कारण गिरावट दिख सकती है। लेकिन यह बैंकों की सेहत पर उतना असर नहीं डालेगा, जितना कॉर्पोरेट कंपनियों को दिए गए बैंकों का कर्ज फंसने से हुआ है।'
क्रिसिल के मुताबिक बैंकिंग प्रणाली का कुल फंसा हुआ कर्ज करीब 11.5 लाख करोड़ रुपये है जो कुल दिए गए उधार का 14 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिक्किम को बताया उग्रवाद-ग्रस्त राज्य, बाद में मांगनी पड़ी माफी
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau