/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/16/94-545271364-tata_6.jpg)
रतन टाटा
रतन टाटा एक बार फिर से टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे सकते है। बता दें कि पिछले दिनों में साइरस मिस्त्री को अचानक से हटाने के फैसले ने बिजनेस जगत में हलचल मचा दी थी।
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार,'अगले साल के मध्य तक टाटा समूह के नए चेयरमैन की तलाश पूरी कर ली जाएगी। रतन टाटा के करीबी आर. के कृष्ण कुमार के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार ट्रस्ट का नया चेयरमैन भारतीय ही होगा।'
हालांकि ये जरूरी नहीं है कि वह पारसी या फिर टाटा परिवार से हो। ट्रस्ट ने बाहरी कंसल्टेंट्स से नए चेयरमैन के चुनाव को लेकर सलाह मांगी है। इस ट्रस्ट की 108 अरब डॉलर (तकरीबन 7,327 अरब रुपये) की पूंजी वाले टाटा समूह में 66 फीसदी की हिस्सेदारी है।
नुस्ली वाडिया ने किया मानहानि का केस
वहीं टाटा समूह के कुछ कंपनियों के स्वतंत्र निदेशक उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा समेत अन्य निदेशकों पर 3000 करोड़ का मानहानि का मामला बांबे हाईकोर्ट में दर्ज कराया है। बता दें कि रतन टाटा ने साइरस मिस्त्री के अलावा नुस्ली वाडिया को बी कंपनियों के निदेशक मंडल से हटाने के लिए शेयरधारकों के बीच प्रस्ताव पेश किया है।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us