Ratan Tata ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, इस मामले में आनंद महिंद्रा से निकले आगे

रतन टाटा ने आनंद महिंद्रा को पीछे छोड़ दिया है. इनके अब 12.6 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं और हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के मुताबिक कारोबारी जगत में भारत में रतन टाटा के पास सबसे ज्यादा X फॉलोअर्स हैं.

रतन टाटा ने आनंद महिंद्रा को पीछे छोड़ दिया है. इनके अब 12.6 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं और हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के मुताबिक कारोबारी जगत में भारत में रतन टाटा के पास सबसे ज्यादा X फॉलोअर्स हैं.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
ratan tata

रतन टाटा, मशहूर उद्योगपति( Photo Credit : फाइल फोटो)

Ratan Tata: मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. रतन टाटा के इस रिकॉर्ड की चर्चा जोरों पर है.  सोशल मीडिया पर रतन टाटा ने आनंद महिंद्रा को पीछे छोड़ दिया है. आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी से राय रखने के लिए जाने जाते हैं. देश के ज्वलंत मुद्दों पर वह तत्काल रूप से अपने विचार रखते हैं. X पर आनंद महिंद्रा के 10.8 M फॉलोअर्स हैं. यानी कारोबारी के तौर पर आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर सबसे अधिक एक्टिव रहने वाले कारोबारी हैं, लेकिन ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रतन टाटा ने आनंद महिंद्रा को पीछे छोड़ दिया है. इनके अब 12.6 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं और हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के मुताबिक कारोबारी जगत में भारत में रतन टाटा के पास सबसे ज्यादा X फॉलोअर्स हैं.

Advertisment

रतन टाटा के पास इस समय 12.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं और एक साल के भीतर इनके फॉलोअर्स में 8 लाख नेटिजन्स की बढ़ोतरी हुई है.  रतन टाटा X पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, फिर भी कोई भी पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है.

360 वन वैल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 
360 वन वैल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के मुताबिक,  भारतीय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले उद्योगपति 84 साल के रतन टाटा हैं. दूसरे नंबर पर आनंद महिंद्रा का नाम आता है.महिंद्रा के पास 10.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हुरुन इंडिया और 360 वन वेल्थ ने संयुक्त रूप से 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 पब्लिश की है. यह भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों का 12वां सालाना एडीशन है.

Source : News Nation Bureau

Ratan tata Ratan Tata birthday Ratan Tata Twitter Ratan Tata Instagram ratan tata age
      
Advertisment