पीएनबी के शेयर 13 प्रतिशत से अधिक लुढ़के

पीएनबी के शेयर 13 प्रतिशत से अधिक लुढ़के

पीएनबी के शेयर 13 प्रतिशत से अधिक लुढ़के

author-image
IANS
New Update
Punjab National

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

शुद्ध लाभ में आई भारी कमी के कारण पंजाब नेशनल बैंक को गुरुवार को भारी बिकवाली का दबाव झेलना पड़ा।

Advertisment

बैंकके शेयरों में दोपहर 2.36 बजे 13.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। रिपोर्ट के मुताबिक बैंक के शेयरों के दाम नवंबर 2020 के बाद के निचले स्तर पर आ गये। इस साल अब तक बैंक के शेयर करीब 25 प्रतिशत लुढ़के हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का एकल शुद्ध लाभ गत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में वार्षिक आधार पर 66 प्रतिशत घटकर 201 करोड़ रुपये रह गया।

बैंक ने वित्त वर्ष 21 की अंतिम तिमाही में 586 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था।

हालांकि, इस अवधि में ब्याज से बैंक की आमदनी पांच प्रतिशत बढ़कर 7,304 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही में बैंक को ब्याज से 6,957 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment