सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विभिन्न अवधियों के 10 करोड़ रुपये तक के घरेलू टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 1.25 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है। नई दरें 1 जनवरी 2018 से लागू हो जाएगी।
घरेलू खुदरा टर्म डिपॉजिट के लिए एक करोड़ रुपये तक की राशि पर 7-29 दिनों की मैच्युरिटी अवधि पर ब्याज दरें 1.25 फीसदी से बढ़कर 4-5.25 फीसदी हो गई है।
91 से 179 दिनों के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें 6 से बढ़कर 6.25 फीसदी हो चुकी है।
इसी तरह 30-45 दिनों के जमा अवधि पर ब्याज दरें 4.50 फीसदी से बढ़कर 5.25 फीसदी हो चुकी है। वहीं 46-90 दिनों की अवधि के लिए ब्याज दर 5.50 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी हो गई।
बैंक ने 1 करोड़ से 10 करोड़ तक के घरेलू टर्म डिपॉजिट के लिए 7-45 दिनों की अवधि में ब्याज दरें 4-4.8 फीसदी कर दी है।
इसी तरह 46 से 179 दिनों की अवधि की टर्म डिपॉजिट के लिए ब्याज दर 4-4.90 प्रतिशत हो गई है। एक साल से कम 180 दिनों तक के मैच्युरिटी टर्म अवधि के लिए ब्याज दरें 4.25 फीसदी की गई हैं।
और पढ़ें: बिटकॉइन के खतरों को देख सरकार ने फिर दी चेतावनी, कहा-निवेश से करें परहेज
Source : News Nation Bureau