प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के साथ अर्थशास्त्रियों की यह बैठक आम तौर पर बजट के पहले होती है।
पिछले साल भी बजट के पहले प्रधानमंत्री ने अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की थी। नोटबंदी का फैसला लागू किए जाने के प्रभावों का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री ने दिसंबर 2017 में भी अर्थशास्त्रियों की बैठक बुलाई थी।
2019 के आम चुनाव से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए का यह आखिरी बजट होगा, जिसे 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। पीएम की इस बैठक में करीब 30 से अधिक अर्थशास्त्री शामिल होंगे।
इसके अलावा इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, वाइस चेयरमैन राजीव कुमार, आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख विवेब देबरॉय और अन्य मौजूद रहेंगे।
माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान अमिताभ कांत और राजीव कुमार नीति आयोग की तरफ से किए गए काम का विस्तृत ब्योरा देंगे।
प्रधानमंत्री इस बैठक में अर्थव्यवस्था के हालात का विस्तृत जायजा भी लेंगे।
और पढ़ें: नोटबंदी-GST का जारी रहेगा असर, इस साल 7% से नीचे रहेगी GDP: विशेषज्ञ
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं
- प्रधानमंत्री के साथ अर्थशास्त्रियों की यह बैठक आम तौर पर बजट के पहले होती है
- प्रधानमंत्री इस बैठक में अर्थव्यवस्था के हालात का विस्तृत जायजा भी लेंगे
Source : News Nation Bureau