और घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नया रेट

पेट्रोल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई. डीजल के भाव में लगातार चौथे दिन कमी आई है.

पेट्रोल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई. डीजल के भाव में लगातार चौथे दिन कमी आई है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
और घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नया रेट

Petrol rate

पेट्रोल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई. डीजल के भाव में लगातार चौथे दिन कमी आई है. उधर, अंतरराष्‍ट्री बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार नरमी जारी है, जिससे आनेवाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और कटौती की उम्मीद की जा सकती है. दिल्ली और मुंबई में एक दिन पहले के मुकाबले पेट्रोल का भाव 22 पैसे प्रति लीटर कम हुआ जबकि कोलकता में 21 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे लीटर की कटौती दर्ज की गई. दिल्ली और कोलकता में डीजल का भाव 20 पैसे प्रति लीटर घटा है जबकि मुंबई और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर.

Advertisment

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 78.56 रुपये, 80.47 रुपये, 84.06 रुपये और 81.61 रुपये प्रति लीटर थीं. चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 73.16 रुपये, 75.02 रुपये, 76.67 रुपये और 77.34 रुपये प्रति लीटर था.

और पढ़ें : Dhanteras 2018: जानें झाड़ू और अमीरी का कनेक्‍शन, आप भी बन सकते हैं पैसेवाले

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर नवंबर डिलीवरी कच्चे तेल के सौदे में सोमवार को पूर्वाह्न् 10.24 बजे पिछले सत्र के मुकाबले 37 रुपये यानी 0.80 फीसदी की कमजोरी के साथ 4,572 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव पिछले एक महीने में 1,000 रुपये प्रति बैरल से ज्यादा टूटा है.

इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर जनवरी 2019 डिलीवरी ब्रेंड क्रूड के अनुबंध में 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 72.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. ब्रेंट क्रूड में पिछले एक महीने में 14 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की कमी आई है.

और पढ़ें : Birthday Special: विराट कोहली की कमाई सुन कर आप रह जाएंगे दंग

न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का दिसंबर 2018 डिलीवरी अनुबंध 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 62.67 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.

Source : News Nation Bureau

petrol-price diesel petrol Crude Oil Petrol pump Indian Oil diesel prices
      
Advertisment