इंजन खराबी से रद्द हुई फ्लाइट्स की खबर को इंडिगो ने किया खारिज, 84 फ्लाइट्स के रद्द होने की आई थी खबर

इंडिगो एयरलाइंस ने इंजन से जुड़ी समस्या को लेकर 84 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने तेरह A320 नियो विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है।

इंडिगो एयरलाइंस ने इंजन से जुड़ी समस्या को लेकर 84 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने तेरह A320 नियो विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
इंजन खराबी से रद्द हुई फ्लाइट्स की खबर को इंडिगो ने किया खारिज, 84 फ्लाइट्स के रद्द होने की आई थी खबर

इंजन खराबी को लेकर इंडिगो ने रद्द किए 84 फ्लाइट्स (फाइल फोटो)

इंडिगो एयरलाइंस ने इंजन से जुड़ी समस्या को लेकर 84 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने तेरह A320 नियो विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है।

Advertisment

गौरतलब है कि 16 अगस्त को ही प्रैट एंड विटनी इंजन से जुड़ी समस्या की वजह से अहमदाबाद से कोलकाता जा रही इंडियो के नियो A320 को उतारना पड़ा था।

हालांकि इंडिगो ने इन खबरों को मीडिया के एक धड़े की तरफ से चलाया जा रहा अफवाह करार दिया। बयान जारी कर इंडिगो ने कहा, '8 नियो विमानों को जमीन पर उतारा गया है और जून में ही इन विमानों के नहीं रहने की वजह से जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए योजना तैयार कर ली गई थी।'

इससे पहले डीजीसीए भी इस इंजन की समस्या को लेकर इंडिगो को लिख चुका है। इंडिगो के साथ गो एयर पैट एंड विटनी इंजन वाले नियो विमान का इस्तेमाल करते हैं। इंजन की समस्या को लेकर इंडिगो को कई बार अपने विमानों का उतारना पड़ा है।

घरेलू विमानन बाजार में हिस्सेदारी के लिहाज से इंडिगो सबसे बड़ी कंपनी है।

HIGHLIGHTS

  • इंडिगो एयरलाइंस ने इंजन से जुड़ी समस्या को लेकर 84 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है
  • इसके साथ ही कंपनी ने तेरह A320 नियो विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है
IndiGo Airlines IndiGo Pratt & Whitney engine A320 Neo planes
Advertisment