पंजाब नैशनल बैंक (फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने नीरव मोदी फर्ज़ीवाड़े मामले के लिए आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया) को दोषी ठहराया है।
बैंक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आरबीआई ने पिछले 9 सालों से बैंक के खातों का ऑडिट नहीं किया और इसकी वजह से यह मामला सामने नहीं आ पाया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीआइ पिछला ऑडिट 31 मार्च 2009 को किया गया था। नियमानुसार आरबीआइ के लिए अनूसूचित बैंकों का हर साल ऑडिट करना अनिवार्य है।
पीएनबी ने अपनी रिपोर्ट में आरबीआई सहित ऑडिट एवं नियामक अधिकारियों को इस कथित घोटाले के लिए जिम्मेदार बताया है।
गौरतलब है कि बैंक में करीब 11,400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने पीएनबी से नीरव मोदी फर्ज़ीवाड़े मामले को लेकर पूरी रिपोर्ट जमा करने को कहा था। इसके साथ ही मुख्य सतर्कता आयुक्त एवं अन्य एजेंसियों ने भी बैंक से सवाल पूछे थे।
बैंक ने एक दिन पहले ही स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया था कि इस घोटाले में शामिल कुल राशि में करीब 1300 करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है।
और पढ़ें- नीरव मोदी ने कुछ पैसा भेजा अमेरिका, ईडी की जांच जारी
Source : News Nation Bureau