एसबीआई का नीरव मोदी से सीधा वास्ता नहीं : अध्यक्ष

देश का विदेशी पूंजी भंडार 16 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.15 अरब डॉलर घटकर 419.76 अरब डॉलर हो गया।

देश का विदेशी पूंजी भंडार 16 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.15 अरब डॉलर घटकर 419.76 अरब डॉलर हो गया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
एसबीआई का नीरव मोदी से सीधा वास्ता नहीं : अध्यक्ष

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का हाई प्रोफाइल घोटालेबाज आभूषण कारोबारी नीरव मोदी से कोई सीधा वास्ता नहीं है, लेकिन पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दिए गए 21.2 करोड़ डॉलर के लेटर ऑफ अंडरटेकिंग मामले में एसबीआई भी प्रभावित है।

Advertisment

एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने शुक्रवार को यह बात कही। कुमार ने यह बात यहा एसबीआई के वैश्विक एनआरआई केंद्र के उद्घाटन के दौरान कही। 

कुमार ने कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'हमसे कोई सीधा संपर्क नहीं है, लेकिन 21.2 करोड़ डॉलर का हमारा एक मामला है, जिसकी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग पीएनबी ने जारी की थी।'

कुमार ने यह भी कहा कि एसबीआई का 'गीतांजलि जेम्स से बहुत कम संपर्क है', जिसका स्वामित्व नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी के पास है। लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।

इसे भी पढ़ें: ED ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को 23 फरवरी को मुंबई ऑफ़िस में पेश होने के लिए भेजा समन

कुमार ने एसबीआई द्वारा रत्न और आभूषण कारोबार को ऋण दिए जाने को लेकर की जानेवाली 'चेक एंड बैलेंस (सर्तकता)' की तारीफ की। 

कुमार ने कहा, 'एसबीआई ने कुल 16 लाख करोड़ रुपये का ऋण दिया है, जिसमें से रत्न  और आभूषण कारोबार को 13,000 करोड़ रुपये से कम का ऋण दिया गया है।'

इसे भी पढ़ें: पीएनबी धोखाधड़ी मामले में 1,915 करोड़ रुपये यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का भी फंसा

Source : IANS

PNB Fraud
      
Advertisment