Advertisment

PMI को झटका, अगस्त में दर्ज हुआ सर्विस सेक्टर में घाटा, 21 महीने के उच्चतम स्तर से फिसला

निक्केई इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स (Nikkei India Services Business Activity Index) के आंकड़ों के अनुसार सेवा क्षेत्र में मांग जुलाई के मुकाबले अगस्त में घटकर 51.5% पर आ गई।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
PMI को झटका, अगस्त में दर्ज हुआ सर्विस सेक्टर में घाटा, 21 महीने के उच्चतम स्तर से फिसला

सेवा क्षेत्र में घाटे से PMI को झटका

Advertisment

देश में कमजोर मांग के चलते सर्विस सेक्टर की रफ्तार में अगस्त में गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार यह गिरावट पिछले 21 महीनों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। एक महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े से बुधवार को यह जानकारी मिली है। 

निक्केई इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स (Nikkei India Services Business Activity Index) के आंकड़ों के अनुसार सेवा क्षेत्र में मांग जुलाई के मुकाबले अगस्त में घटकर 51.5% पर आ गई। बता दें कि जुलाई में यह आंकड़ा 54.2 फीसदी था। 

इस सूचकांक में दिए गए आकंड़ों के अनुसार 50 से कम का अंक मंदी का तो 50 से ऊपर का अंक तेजी का संकेत होता है।

और पढ़ें: वालमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे के विरोध में अब कारोबारी करेंगे भारत बंद

इसी प्रकार से मौसमी समायोजित निक्केई इंडिया कंपोजित पीएमआई आउटपुट इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई है। यह अगस्त में गिरकर 51.9% पर आ गया है जो कि जुलाई के महीने में 54.1 था। यह आंकड़ा पिछले 21 महीनों में सबसे न्यूनतम है।

अगस्त में दर्ज की गई गिरावट के पीछे का मुख्य कारण विनिर्माण क्षेत्र और सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर घटना है।

Source : News Nation Bureau

input cost inflation staffing levels business orders services sector activity
Advertisment
Advertisment
Advertisment