पीएम मोदी ने की जीएसटी की समीक्षा, कहा- आएगा अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव

सरकार जुलाई से जीएसटी लागू करने वाली है लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की।

सरकार जुलाई से जीएसटी लागू करने वाली है लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने की जीएसटी की समीक्षा, कहा- आएगा अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव

जीएसटी की समीक्षा बैठक में पीएम मोदी

सरकार जुलाई से जीएसटी लागू करने वाली है लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था में 'परिवर्तनकारी' साबित होगा।

Advertisment

जीएसटी पर हुई समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली के अलावा वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के अदिकारियों के अलावा कैबिनेट सेक्रेटरी भी शामिल हुए।

बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि एक जुलाई से जीएसटी को लागू करना, राजनीतिक दलों, कारोबार जगत और उद्योग मंडलों सहित सभी हितधारकों के सम्मिलित प्रयास का नतीजा है।'

अधिकारियों के साथ यहां हुई समीक्षा बैठक में मोदी ने जीएसटी को अर्थव्यवस्था के लिए 'परिवर्तनकारी' और इतिहास में अभूतपूर्व करार दिया।

उन्होंने कहा कि 'एक देश, एक बाजार, एक कर' की स्थापना आम आदमी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।

और पढ़ें: जीएसटी के तहत सोना, जूता, विस्कुट पर टैक्स हुए तय, जेटली ने की घोषणा

प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को जीएसटी से संबंधित आईटी प्रणाली में साइबर सुरक्षा पर अधिकतम ध्यान देने का निर्देश भी दिया।

यह समीक्षा बैठक करीब ढाई घंटे तक चली और इसमें केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, वित्त मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारियों और कैबिनेट सचिव ने हिस्सा लिया।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने जीएसटी के क्रियान्वयन की विशेष तौर पर समीक्षा की और आईटी की तैयारियों, एचआर की तैयारियों, प्रशिक्षण और अधिकारियों को इसके प्रति संवेदनशील बनाए जाने, उठने वाले सवालों से निपटने वाली मशीनरी और इस पर निगरानी को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।

और पढ़ें: मोदी सरकार के तीन साल: सुषमा ने पाक को सुनाई खरी-खरी, कहा- बातचीत में किसी और का हस्तक्षेप मंजूर नहीं

Source : News Nation Bureau

PM modi GST Arun Jaitley
      
Advertisment