logo-image

विश्व आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लेने दावोस पहुंचे PM मोदी, भारतीय अर्थव्यवस्था का बजेगा डंका

पीएम ने कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ भारत के अनुबंध के लिए अपने दर्शन को साझा करने की उम्मीद करते हैं।

Updated on: 22 Jan 2018, 11:51 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्विट्ज़रलैंड के दावोस शहर में मंगलवार से शुरू हो रहे विश्व आर्थिक मंच (WEF) सम्मेलन में हिस्सा लेने सोमवार को दावोस पहुंच गए।

पीएम के रवाना होने से पहले विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत की लचीली अर्थव्यवस्था और व्यापार के लिए भारत को आकर्षक गंतव्य के रूप में पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक सम्मेलन में शामिल होने के लिए दावोस रवाना।'

इससे पहले रविवार को जारी बयान में प्रधानमंत्री ने कहा, 'समकालीन अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के सामने मौजूद व आने वाली चुनौतियों और वैश्विक शासन प्रणाली की संरचना में दुनियाभर के नेताओं, सरकारों, नीति निर्माताओं, कॉरपोरेट, सिविल सोसायटी का गंभीर से ध्यान देने की जरूरत है।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'सही मायने में पिछले कुछ वर्षो में भारत का संबंध दुनिया के देशों के साथ प्रभावकारी ढंग से बहुआयामी बना है। राजनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा व अन्य क्षेत्रों में विश्व के देशों के साथ हमारे अनुबंध हुए हैं'

पीएम ने कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ भारत के अनुबंध के लिए अपने दर्शन को साझा करने की उम्मीद करते हैं।

अमेरिका में ट्रंप सरकार पर आर्थिक संकट, बंदी की कगार पर पहुंचे सरकारी दफ्तर

मोदी ने अपने बयान में कहा कि WEF कार्यक्रम के अलावा वह स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति अलेन बेरसेट और प्रधान मंत्री स्टेफन लोफवेन से द्विपक्षीय बातचीत की उम्मीद जाहिर करते हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं आश्वस्त हूं कि ये द्विपक्षीय बैठकें फलदायी रहेंगी।'

मोदी दो दशकों के बाद विश्व आर्थिक मंच में शामिल होने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले साल 1997 में एचडी देवेगौड़ा इस सम्मेलन में हिस्सा ले चुके हैं।

मोदी दावोस में मुख्य कार्यक्रम के तहत 23 जनवरी को पूर्ण सत्र में भाषण देंगे।

मोदी मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार परिषद के 120 सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे जो डब्ल्यूईएफ का एक हिस्सा है।

वह इसके अलावा भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से अलग से भी बातचीत करेंगे।

दावोस में मंगलवार से शुरू होगा WEF सम्मेलन, विदेशी कंपनियों पर होगी भारत की नज़र